जियोफोन के जरिए भारतीय बाजार में काईओएस(OS) का विस्तार

HIGHLIGHTS

काईओएस, फायरफॉक्स ओएस ओपेन सोर्स परियोजना के तहत बनाया गया है

जियोफोन के जरिए भारतीय बाजार में काईओएस(OS) का विस्तार

अमेरिका की कंपनी काई टेक्नॉलजीज ने मंगलवार को कहा कि वह काईओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) को सफलतापूर्वक लांच करने के बाद भारतीय बाजार में विस्तार कर रही है, जिससे रिलायंस का जियो फोन्स संचालित होता है। काई टेक्नॉलजीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सेबस्तियन कोडविले ने एक बयान में कहा, "हम काई ओएस के जियोफोन पर प्रदर्शन से रोमांचित हैं। इसके लांच होने से लाखों भारतीयों के लिए अवसर खुले हैं।"

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

काईओएस एक स्मार्टफोन की शक्तिशाली क्षमता को बेसिक हैंडसेट के किफायती मूल्य में मुहैया कराती है। काईओएस, फायरफॉक्स ओएस ओपेन सोर्स परियोजना के तहत बनाया गया है। यह परियोजना 2011 में शुरू हुआ था और साल 2016 तक इसे मोजिला ने स्वतंत्र रूप से चलाया। काईओएस सार्वजनिक रूप से अमेरिकी बाजार में पहली बार 2017 में लांच किया गया था। 

रिलायंस रिटेल के अध्यक्ष (डिवाइसेज) सुनील दत्त ने कहा, "काईओएस अपनी कार्यक्षमताओं और अनुकूलीकरण के कारण जियो फोन के लिए सही ऑपरेटिंग सिस्टम है।" यह मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम 4जी/एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस का समर्थन करता है, साथ ही यह सभी प्रमुख निर्माताओं के चिप पर काम करता है। 

सीएमआर मार्केट रिसर्च द्वारा जारी एक रपट के अनुसार, भारत में मोबाइल हैंडसेट विक्रेताओं ने राजस्व में 22 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की है, जो 2016 में 1.36 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि साल 2015 में यह 1.12 लाख करोड़ रुपये थी। 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo