लेनोवो Z2 प्लस पर मिल रहा है Rs. 12,000 का शानदार डिस्काउंट…

लेनोवो Z2 प्लस पर मिल रहा है Rs. 12,000 का शानदार डिस्काउंट…
HIGHLIGHTS

इस त्यौहारी माहौल में जहां हर जगह आपको शानदार ऑफर मिल रहे हैं, वहीँ आपको अमेज़न पर चल रही “ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल” में लेनोवो ने अपने ख़ास स्मार्टफ़ोन लेनोवो Z2 प्लस पर Rs. 12,000 के बढ़िया डिस्काउंट का ऐलान किया है.

इस त्यौहारी माहौल में जहां हर जगह आपको शानदार ऑफर मिल रहे हैं, वहीँ आपको अमेज़न पर चल रही “ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल” में लेनोवो ने अपने ख़ास स्मार्टफ़ोन लेनोवो Z2 प्लस पर Rs. 12,000 के बढ़िया डिस्काउंट का ऐलान किया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इस ऑफर का लाभ आप अमेज़न पर चल रही “ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल” में 1 अक्टूबर से ले सकते हैं.

कंपनी ने अपनी एक स्टेटमेंट में कहा है कि, इस ऑफर के तहत यूजर्स अपने पुराने फ़ोन को लगभग Rs. 12,000 के बढ़िया डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज कर सकते हैं साथ ही आपको इसके अतिरिक्त Rs. 2,000 का कैश बेक भी मिलने वाला है.

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. और इसकी कीमत लॉन्च के समय Rs. 17,999 रखी गई थी. इस डिवाइस में DS820 से लैस भारत में मिलने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन के दो वर्जन पेश किये गए हैं, 4GB रैम/ 32GB स्टोरेज जिसकी कीमत Rs. 17,999 है और 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज जिसकी कीमत RS. 19,999 है. इसके दोनों वर्जन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध हैं. 

इस फोन में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 441ppi है. इसके साथ ही इसे फाइबरग्लास से बनाया गया है, कंपनी का दावा है कि इसके जरिये बढ़िया नेटवर्क मिलता है. इस फ़ोन में पीछे की तरफ के 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सामने की तरफ इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. यह फ़ोन 3500mAh की बैटरी से लैस है. यह एंड्राइड मार्शमैलो पर आधारित है.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo