Honor 6X की कीमत में हुई भारी कटौती
इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं.
Huawei के सब-ब्रांड Honor के स्मार्टफोन Honor 6X की कीमत में भारी कटौती हुई है. इस स्मार्टफोन का 32GB वेरिएंट भारत में Rs 12,999 में लॉन्च किया गया था. वहीं इस डिवाइस का 4GB वेरिएंट Rs 15,999 में लॉन्च किया गया था.
Surveyअब 32GB वेरिएंट को Rs 11,999 खरीदा जा सकता है. वही 64GB वेरिएंट को Rs 13,999 में खरीदा जा सकता है. ये कीमत अमेजन पर उपलब्ध है. हॉनर 6X स्मार्टफ़ोन की सबसे खास बात है कि, इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें से एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का, साथ ही एक LED फ़्लैश भी मौजूद है. सामने की तरफ इस फोन में एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इस फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो फ़ोन में पीछे की तरफ मौजूद है.
Honor 6X (Silver, 32GB) अमेज़न पर 11,999 रूपये में खरीदें
इस डिवाइस में 5.5-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले भी मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह एक 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 403ppi है. इसमें किरिन 655 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. यह एंड्राइड 6.0 एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह के 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन है. इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह 3340mAh की बैटरी से भी लैस है. इसका वजन 162 ग्राम और मोटाई 8.2mm है.
Honor 6X (Silver, 32GB) अमेज़न पर 11,999 रूपये में खरीदें