यह 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें ड्यूल फ़्लैश के साथ 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.
मोबाइल निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने भारत में अपना पहला एंड्राइड स्मार्टफ़ोन प्रिव पेश किया है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत Rs. 62,990 रखी है. साथ ही बता दें कि, यह स्मार्टफ़ोन आपको 30 जनवरी से मिलना शुरू हो जाएगा.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
कंपनी का दावा है कि प्रिव में बड़ी ड्यूल कर्व्ड स्क्रीन दी गई है जो एंड्रॉयड एप, गूगल प्ले स्टोर से लैस है. इस फोन में सेक्यूरिटी और प्रोडक्टिविटी को साथ लाने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही ब्लैकबेरी प्रिव स्मार्टफोन आपको ये बताएगा कि कब आपके डेटा को सेक्युरिटी रिस्क है जिसे जानकर आप अपने डेटा को सेफ कर सकते हैं. प्रिव बेहद स्लिम और फिजिकल स्लाइडर की-बोर्ड वाला स्मार्टफोन है. स्मार्टफ़ोन में ब्लैकबेरी हब एक ऐसा केंद्रीय स्थान है जहाँ आपके सभी मेल्स (मेसेज), फेसबुक और बाकि चीजें होंगी.
अगर ब्लैकबेरी प्रिव के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.4-इंच QHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. यह डिस्प्ले गोरिला ग्लास से प्रोटेक्टेड हैं. इसमें 1.8GHz क्वालकॉम हेक्साकोर स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट दिया गया है. यह 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें ड्यूल फ़्लैश के साथ 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इससे 4K विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, इसमें OIS भी है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम लालीपॉप 5.1.1 पर चलता है. यह स्मार्टफ़ोन 3410mAh की बैटरी से लैस है.