ब्लैकबेरी BBC100-1 की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक, जाने क्या हैं फीचर्स

HIGHLIGHTS

लॉन्च होने से पहले ही ब्लैकबेरी के BBC100-1 की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं.

ब्लैकबेरी  BBC100-1 की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक, जाने क्या हैं फीचर्स

ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन BBC100-1 मॉडल की कुछ  तस्वीरें इसके लॉन्च होने से पहले लीक हो गई हैं. यह पहला मौका नहीं है जब इस फोन की तस्वीरें लीक हुई हैं. इससे पहले भी एक बार इस फोन की तस्वीरें एक  इंडोनेशियन वेबसाइट पर लीक हो चुकी हैं. आनलाइन लीक हुई तस्वीरों में ब्लैकबेरी (BlackBerry BBC100-1) का आगे और पीछे दोनों हिस्से साफ देखे जा सकते हैं. यह एक फुल टच स्मार्टफोन है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

तस्वीरों में देखकर पता चलता है कि इस फोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले होगा. फोन के सामने के हिस्से में दायीं तरफ फ्रंट कैमरा है. रियर कैमरा के साथ डुअल LED फ्लैश दिया गया है. बैक पैनल के बॉटम में स्पीकर ग्रिल भी दिखाई देता है.

इससे पहले भी यह फोन एक इंडोनेशियन वेबसाइट पर दिखाई दिया था. हालांकि उस वक्त इन हैंडसेट के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई थी. इसके बाद इस फोन की कुछ और तस्वीरें लीक हुई थी जिसके बाद फोन के संबंध में कई जानकारियां सामने आईं.

लीक जानकारी के मुताबिक  इस फोन में 5.5 इंच HD डिस्प्ले होगा। इस डिस्प्ले का रिजल्यूशन 720X1280 होगा.इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 4GB है. इसके अलावा इस फोन में 32GB इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में 3,000mAH बैटरी होगी. इसके अलावा माना जा रहा है कि इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह फोन सिर्फ इंडोनेशियन मार्केट में आएगा या अन्य मार्केट्स  में भी यह उपलब्ध होगा.

इमेज सोर्स

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo