इंडिया में Rs 10,000 की कीमत के अंदर बेस्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले फोन
अगर आप एक ऐसे फोन को लेना चाहते हैं तो सिक्यूरिटी के आधार पर सिक्योर हो, और आपके डाटा को आपने बजट में ही सुरक्षित रख पाए तो आज हम आपको Rs 10,000 के अंदर आने वाले कुछ मोबाइल फोंस के बारे में बताने वाले हैं, जो फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं।
अगर आप अपने मोबाइल फोन की सिक्यूरिटी और एक्सेस को लेकर चिंता में हैं, या आप ऐसा देखते हैं कि आपके फोन को कोई भी आपकी बिना आज्ञा के ही इस्तेमाल करना शुरू कर देता है, अब आपको यह समस्या है कि आपने फोन में आपके जरुरी डाटा को कहीं कोई कुछ नुकसान न पहुंचा दे। ऐसे में आपको एक ऐसा फोन चाहिए, जो सुरक्षा और सिक्यूरिटी की द्रष्टि से अच्छा कहा जा सके। इसके लिए एक फीचर जो आजकल स्मार्टफोंस में कॉमन हो गया है, वह है फिंगरप्रिंट स्कैनर, इसके माध्यम से आप अपने फोन पर पूरी नजर रख सकते हैं, और कोई दूसरा आपकी आज्ञा के बिना आपके फोन को ओपन भी नहीं कर सकता है। इसके कारण ही आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोंस के बारे में बताने वाले हैं जो Rs 10,000 की कीमत के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं। इसके माध्यम से आप अपने फोन में बार बार पासवर्ड डालने से भी बच सकते हैं। आपकी ऊँगली मात्र से ही अपने फोन को ओपन/अनलॉक कर सकते हैं। बायो-मीट्रिक द्रष्टि से भी आपका फोन ऐसे फीचर के कारण सुरक्षित कहा जा सकता है। आइये अब जानते हैं इन मोबाइल फोंस के बारे में।
SurveyInFocus Epic 1
इस मोबाइल फोन को मई 2017 में लॉन्च किया गया था, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि यह मोबाइल 5.5-इंच की डिस्प्ले से भी लैस है। मोबाइल फोन में आपको 2.4GHz का डेका-कोर मीडियाटेक MT6797M प्रोसेसर मिल रहा है, साथ ही फोन में एक 3GB की रैम भी मौजूद है।
Xiaomi Redmi Note 4
Xiaomi Redmi Note 4 मोबाइल फोन को 32GB स्टोरेज के साथ मई 2017 में लॉन्च किया गया था, इसके अलावा यह मोबाइल फोन 5.5-इंच की डिस्प्ले के साथ आ रहा है। फोन में एक 2GHz का ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन को 2GB और 3GB रैम मॉडल्स में लॉन्च किया गया है।
ZTE Blade A2 Plus
इस मोबाइल फोन को लॉन्च ही अब लगभग 2 साल का समय हो गया है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 5.5-इंच की डिस्प्ले मिल रही है। इसके स्मार्टफोन में आपको एक 1.55GHz की ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750T प्रोसेसर मिल रहा है। फोन को 4GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है।
Coolpad Note 5
यह फोन भी 2017 में लॉन्च किया गया है, इसमें आपको 5.5-इंच की डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा यह फोन आपको 1.5GHz की ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर के साथ मिल रहा है, इस फोन में 4GB की रैम दी गई है।
Lenovo K6 Power
इस मोबाइल फोन को 5-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया था। इस मोबाइल फोन में आपको एक 1.4GHz का ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 430 चिपसेट मिल रहा है। इसके अलावा फोन को 3GB और 4GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile