आसुस जेनफोन मैक्स को मिला VoLTE सपोर्ट

HIGHLIGHTS

हालाँकि सब यूनिट्स तक यह अपडेट पहुँचने में अभी थोड़ा समय लग सकता है. इस अपडेट का साइज़ 102MB है.

आसुस जेनफोन मैक्स को मिला VoLTE सपोर्ट

आसुस ने जेनफोन मैक्स के लिए एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है. इस नए अपडेट से इस फ़ोन को VoLTE का सपोर्ट मिला है. यह अपडेट भारत में मौजूद जेनफोन मैक्स की यूनिट्स को मिलना शुरू हो गया है. हालाँकि सब यूनिट्स तक यह अपडेट पहुँचने में अभी थोड़ा समय लग सकता है. इस अपडेट का साइज़ 102MB है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…

आसुस जेनफोन मैक्स की सबसे ख़ास बात इसकी 5000mAh क्षमता की बैटरी है, साथ ही बता दें कि आप इसे एक पॉवर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले दी गई है. फ़ोन ZenUI 2.0 पर आधारित एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर काम करता है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 1Ghz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है. 

साथ ही इसमें 2GB रैम भी मौजदू है. स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. यह स्मार्टफ़ोन भारत में मौजूद बाकी ज़ेनफोन के जैसा ही है. इसके साथ ही यह भारतीय LTE बैंड्स को भी सुपोर्ट करता है. स्मार्टफ़ोन में असलेरोमीटर, कंपास, प्रोक्सिमिटी, और एम्बिएंट लाइट सेंसर भी दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.

इसे भी देखें: Nokia जल्दी लॉन्च करने वाली है Nokia 6 का सिल्वर कलर वैरिएंट

इसे भी देखें: आसुस Zenfone 3 Zoom की कीमत आई सामने, ये देता है iPhone 7 Plus के कैमरे को टक्कर

Asus ZenFone 3 Max अमेज़न पर 13,499/- रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo