Asus Zenfone AR 8GB रैम, गूगल टैंगो सपोर्ट के साथ आज होगा भारत में लॉन्च

HIGHLIGHTS

Asus ZenFone AR में टैंगो और डेड्रीम फीचर्स को सपोर्ट करता है.

Asus Zenfone AR 8GB रैम, गूगल टैंगो सपोर्ट के साथ आज होगा भारत में लॉन्च

Asus ZenFone AR स्मार्टफ़ोन आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी नई दिल्ली में एक लॉन्च इवेंट का आयोजन करने जा रही है जहाँ वह इस फ़ोन को लॉन्च करेगी.इस फ़ोन को सबसे पहले CES 2017 में पेश किया गया था.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

Asus ZenFone AR के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.7 इंच WQHD सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 2560x1440p है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 8GB रैम मौजूद है और इंटरनल स्टोरेज 128GB है.

इस स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल  Sony IMX318 रियर कैमरा मौजूद है. यह कैमरा TriTech और ऑटोफोकस सिस्टम, डुअल PDAF, सेकेंड जनरेशन लेजर फोकस और कंटीनिवस फोकस फीचर से लैस है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है. 

इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में 3,300mAh बैटरी उपलब्ध है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड का लेटेस्ट 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है. इसके अलावा बेहतर आउटपुट के लिए इस डिवाइस में 5 मैग्नेट वाला स्पीकर मौजूद है. 

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo