टैंगो और डेड्रीम के सपोर्ट से लैस पहला स्मार्टफोन हो सकता है आसुस जेनफोन AR

HIGHLIGHTS

यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस हो सकता है.

टैंगो और डेड्रीम के सपोर्ट से लैस पहला स्मार्टफोन हो सकता है आसुस जेनफोन AR

वैसे तो आसुस जेनफोन AR स्मार्टफ़ोन CES 2017 में पेश होने वाला है, लेकिन अब इसकी ऑफिसियल लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कुछ जानकारी सामने आ गई है. दरअसल यह टैंगो सपोर्ट के साथ आने वाला दूसरा फ़ोन है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

क्वालकॉम ने एक्सिडेंटली इसके बारे में जानकारी शेयर कर दी है. वैसे यह जानकारी क्वालकॉम एक ब्लाग पर 4 जनवरी को पोस्ट की जानी थी लेकिन एक्सिडेंटली यह पहले ही लाइव हो गई.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

इसके साथ ही बता दें कि, आसुस जेनफोन AR क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. यह दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन होगा जो टैंगो और डेड्रीम दोनों के सपोर्ट से लैस होगा. इस फ़ोन में गूगल पिक्सल और पिक्सल XL की तरह ही डेड्रीम का सपोर्ट मौजूद होगा.

क्वालकॉम ने तो इसके बारे में अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है, लेकिन ट्विटर यूजर Evan Blass ने इसका प्रेस रेंडर शेयर किया है. वैसे आज CES में आसुस अपने इस फ़ोन को लॉन्च कर सकती है.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन:

Asus ZenFone 3 Max अमेज़न पर 12,790/- रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo