आसुस जेनफोन 3 गो की कीमत और स्पेक्स आये सामने

HIGHLIGHTS

प्राप्त जानकारी पर गौर करें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल हो सकता है.

आसुस जेनफोन 3 गो की कीमत और स्पेक्स आये सामने

आसुस ने साल 2015 में अपनी गो सीरीज को बाज़ार में पेश किया था, तब से अब तक कंपनी ने इस फ़ोन के कई वेरियंट बाजार में पेश किए हैं. आसुस जेनफोन गो 4.5 और आसुस जेनफोन गो 5.0 LTE (T500) को दिसम्बर 2015 में पेश किया गया था. अब एक ताज़े लीक को देख कर लगता है कि, आसुस बाज़ार में आसुस जेनफोन 3 गो पेश कर सकती है. यह नई सीरीज MWC 2017 में पेश हो सकती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इटली स्थित एक वेबसाइट जिसका नाम नोटबुक इटालिया ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने इसकी तस्वीर और स्पेक्स के बारे में जानकारी दी है. अगर आसुस जेनफोन 3 गो के रेंडर पर नज़र डालें तो पता चलता है कि यह नई सीरीज मेटल बॉडी के साथ पेश होगी. फ़ोन में पिछले की तरह नीचे और उपर दोनों हिस्सों में ऐन्टेना बांड्स भी मौजूद हैं. इसके साथ ही इस फोन में पीछे और सामने कोई भी बटन भी नज़र नहीं आ रहा है, तो उम्मीद है कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं होगा. इसके साथ ही यह तीन रंगों में पेश हो सकता है- ब्लैक, पिंक और गोल्ड.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

साथ ही इस रिपोर्ट में आसुस जेनफोन 3 गो स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स के बारे में भी जानकारी मिली है. अगर प्राप्त जानकारी पर गौर करें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल हो सकता है. 

यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है. इसके अलावा यह फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस हो सकता है.

इसे भी देखें: मोटो G5 की कीमत होगी मोटो G4 से भी कम

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो 28 फ़रवरी को हो सकता है लॉन्च

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo