Asus ROG Phone III को 22 जुलाई को किया जाएगा लॉन्च

Asus ROG Phone III को 22 जुलाई को किया जाएगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

22 जुलाई को लॉन्च होगा असूस का नया गेमिंग फोन

भारत में 8 बजे शुरू होगा लॉन्च इवेंट

इस साल लंबे इंतज़ार में रहा है Asus ROG Phone III

Asus ROG Phone III आधिकारिक तौर पर 22 जुलाई को Taipei, Milan और New York में ग्लोबली तौर पर पेश किया जाएगा। कई रूमर्स और लीक्स आने के बाद Asus ने अपने ROG Phone II gaming स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख बता दी है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि ROG Phone III को भारत में कब पेश किया जाएगा।

ROG Phone III के लिए Asus की आधिकारिक वैबसाइट काउंटडाउन पेज भी लाइव हो गया है और भारतीय समय के हिसाब से डिवाइस को 22 जुलाई को रात 8 बजे लॉन्च किया जाएगा।

Asus ने ROG Phone III के स्पेशल वर्जन के लिए Tencent Games के साथ साझेदारी की है। आइए जानें Asus ROG Phone III की लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

Asus ROG Phone III लीक्ड स्पेक्स

Asus ROG Phone III में 6.59 इंच की FHD+ OLED स्क्रीन के साथ उतारा जाएगा जो 144Hz रिफ्रेश रेट वाला पैनल है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC द्वारा संचालित किया गया है। फोन के एक वेरिएंट में 16GB रैम मिलेगी और इसे 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लाया जाएगा जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।  

स्नैपड्रैगन 865 SoC के फोन में Kryo 585 कोर होगा जो 3.09GHz पर क्लोक्ड होगा। Asus ROG Phone III की लाइव इमेज भी सामने आ गई है जो कि अब तक आए रेंडर्स से मेल खाती है। फोन के बैक का डिज़ाइन ROG Phone II से मिलता है।

इसके अलावा, LED ROG लोगो को फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ रखा गया है। Asus ROG Phone III का नया कैमरा मॉड्यूल एक टेलीफोटो सेन्सर के साथ आएगा और साथ ही अल्ट्रावाइड लेंस भी होगा जो हम पिछले फोन में भी देख चुके हैं। फोन एक भारी डिवाइस होने वाला है और इसकी थिकनेस 9.85mm तथा वज़न 240 ग्राम होगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo