Asus ROG Phone 5 सीरीज़ में तीन नए धांसू फोन लॉन्च, 18GB रैम और स्नैपड्रैगन 888 SoC से हैं लैस

Asus ROG Phone 5 सीरीज़ में तीन नए धांसू फोन लॉन्च, 18GB रैम और स्नैपड्रैगन 888 SoC से हैं लैस
HIGHLIGHTS

Asus ROG Phone हुआ लॉन्च

असूस ने तीन नए गेमिंग फोन से उठाया पर्दा

स्नैपड्रैगन 888 SoC द्वारा संचालित है Asus ROG Phone 5 सीरीज़

Asus ने अपनी अगली जनरेशन का गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone 5 के नाम से लॉन्च कर दिया है. असूस की इस नई गेमिंग सीरीज़ में वनिला ROG Phone 5, Asus ROG Phone 5 Pro, और ROG Phone 5 अल्टीमेट शामिल हैं. तीनों मॉडल समान स्पेक्स  और स्टोरेज के  अलग रखा  गया है. Asus ROG Phone 5 series फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC द्वारा  संचालित है और यह 144Hz डिस्प्ले से लैस है. असूस  का दावा है कि लेटेस्ट ROG डिवाइस 18GB रैम के साथ आने वाला कम्पनी का पहला फोन है. हालाँकि, Nubia ने भी हाल ही में 18GB रैम वाला Red Magic 6 Transparent Edition लॉन्च  किया है. 

ROG phone 5

वनिला Asus ROG Phone 5 भारत में दो वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB + 256GB स्टोरेज में  आया है. पहले वेरिएंट की कीमत Rs 49,999 और दूसरे की Rs 57,999 रखी गई है. फोन को फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा और फोन की सेल 15 अप्रैल को दोपहर 12 PM पर सेल किया जाएगा. Asus ROG Phone 5 Pro में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मिल रहा है जिसकी कीमत Rs 69,999 है. Asus ROG Phone Ultimate में 18GB रैम और 512GB स्टोरेज मिल रहा है जिसकी कीमत Rs 79,999 है. अभी प्रो और अल्टीमेट एडिशन वेरिएंट की उपलब्धता का पता नहीं चला है. 

गेमिंग स्मार्टफोन फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म वाइट रंगों में  एनिममैट्रिक्स डिज़ाइन  दिया गया है जो टिनी LED लाइट्स से बनाया गया है. इसी डिज़ाइन को लेटेस्ट Asus ROG के नए गेमिंग लैपटॉप में देखा गया है. वनिला Asus ROG Phone 5 में 6.78 इंच की फुल  HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20.4:9 और रिफ्रेश रेट 144Hz है. फोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे एड्रेनो 660 GPU, LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है. गेमिंग फोन 5G सपोर्ट करता है और एंड्रॉइड 11 पर काम करता है. 

Asus has announced the ROG Phone 5

डिस्प्ले पैनल को लेटेस्ट जनरेशन कोर्निंग गोरिला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है. Asus ROG Phone 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा,  13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, NFC, दो USB टाइप-C पोर्ट, और 3.5mm हेडफोन जैक दिया   गया है. नए स्मार्टफोन के साथ एयर ट्रिगर 5, ड्यूल फ्रंट-फायरिंग स्पीकर और मल्टी-एंटेना Wi-Fi दिया गया है. 

Asus ROG Phone 5 Pro और Asus ROG Phone 5 Ultimate में समान फीचर्स मिल रहे हैं केवल रैम के मामले में ये फोंस एक दूसरे से अलग हैं. Pro मॉडल में ROG Vision कलर PMOLED डिस्प्ले दी गई है जबकि अल्टीमेट मॉडल में ROG Vision मोनोक्रोम PMOLED डिस्प्ले दी गई है. दोनों ROG Phone मॉडल पर PMOLED डिस्प्ले कस्टमाइज़ेबल ग्राफ़िक्स सपोर्ट करती है. तीनों फोन्स में ड्यूल-सेल बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo