Asus ROG Phone 2 स्नैपड्रैगन 855+ SoC और 120Hz डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, Price है…

Asus ROG Phone 2 स्नैपड्रैगन 855+ SoC और 120Hz डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, Price है…
HIGHLIGHTS

30 सितम्बर से शुरू होगी Asus ROG Phone 2 की सेल

प्राइस रखा गया है Rs 37,999

Asus ROG Phone 2 ने भारत में एंट्री ले ली है। Asus का सेकंड-जनरेशन गेमिंग सेंट्रिक फोन नई दिल्ली में आयोजित इवेंट में लॉन्च किया गया है। ROG Phone 2 को स्नैपड्रैगन 855+ SoC, 12GB LPDDR4X RAM तथा 512GB UFS 3.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस किया गया है। फोन को अपग्रेडेड एयर ट्रिगर्स, स्टीरियो स्पीकर्स DTS: X अल्ट्रा सपोर्ट और in-display fingerprint सेंसर के साथ पेश किया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले को शामिल किया गया है।

Asus ROG Phone 2 Price

Asus ROG Phone 2 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 37,999 रखी गई है और फोन की सेल Flipkart पर 30 सितम्बर से शुरू होगी। फोन के बेस मॉडल को 10W QC 4.0 चार्जर और एरोकेस कवर के साथ लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 59,999 में सेल किया जाएगा। इस वैरिएंट में 30W ROG Charger AeroActive Cooler और Aero Case को शामिल किया जाएगा।

लॉन्च ऑफर्स में फ्लिप्कार्ट ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी शामिल है।

Asus ने TwinView Dock को Rs 19,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि मोबाइल डेस्कटॉप स्टेशन और ROG Kunai Gamepad को क्रमश: Rs 12,999 और Rs 9,999 में लॉन्च किया गया है। ROG 30W चार्जर को अलग से Rs 1,999 में सेल किया जा रहा है।

Asus ROG Phone 2 Specifications

Asus ROG Phone 2 डुअल-सिम (नेनो) फोन है और इसे एंड्राइड पाई पर आधारित ROG UI पर लॉन्च किया गया है। फोन में 6.59 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है और AMOLED डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, रिस्पोंस टाइम 1ms तथा 10-बिट HDR सपोर्ट के साथ आएगा। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट रखने के लिए कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 को शामिल किया गया है। Asus का नया गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ SoC, 12GB LPDDR4X RAM और 512GB UFS 3.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है।

फोन में एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसे एक 13 मेगापिक्सल के वाइड एंगल कैमरा के साथ पेयर किया गया है। सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट पर 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Asus का यह फोन 6,000mAh की बैटरी के साथ आया है और इसे क्विक चार्ज 4.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ROG Phone 2 को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लाया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo