2020 में एक और 2021 में 3 notch-less iPhone को पेश कर सकता है APPLE

2020 में एक और 2021 में 3 notch-less iPhone को पेश कर सकता है APPLE

Square camera module के अलावा एप्पल जल्द ही iPhones के फीचर्स और डिज़ाइन में कई बदलाव लेकर आने वाला है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 2020 में कंपनी अपने अपकमिंग iPhones के फीचर्स और डिज़ाइन को नए तरीके से पेश कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक एप्पल अपने 2020 iPhones को बिना नौच के साथ पेश कर सकता है यानी ये डिवाइस notched design के तहत notch-less display के साथ आएंगे।

इस बात का खुलासा सबसे पहले Apple analyst Ming-Chi Kuo ने किया जिन्होंने इस बात एक दावा किया है कि 2020 में Apple एक iPhone लॉन्च करेगा जो छोटे फ्रंट कैमरा लेंस से लैस होगा जिससे बेहतर screen-to-bezel ratio मिल सके। वहीँ investment firm Credit Suisse के एक एनालिस्ट के मुताबिक Cupertino-based कंपनी 2020 में iPhone model को बिना नौच या Face ID के साथ पेश कर सकती है। इसके साथ ही डिवाइस under-screen front camera और full-screen acoustic fingerprint authentication के साथ आ सकता है।

एनालिस्ट के मुताबिक 2021 में कंपनी 3 iPhones पेश कर सकती है जो बिना नौच के साथ आ सकते हैं। ये सभी डिवाइस under-screen front camera और full-screen अकॉस्टिक फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन के साथ आ सकते हैं, जो कि Touch ID के साथ iPhone की डिस्प्ले पर होगा। कथित तौर पर कंपनी  अपना खुद की under-screen fingerprinting technology पर काम कर सकती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo