Apple Macs को मिल सकता है FaceID सपोर्ट

HIGHLIGHTS

फेसID को 2017 में iPhone X में किया गया था पेश

MacBook Air और MacBook Pro में है एप्पल की टच ID

जल्द नए मैक में मिल सकता है फेस ID सपोर्ट

Apple Macs को मिल सकता है FaceID सपोर्ट

Apple Macs में जल्द ही FaceID फीचर मिल सकता है। 9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, macOS Big Sur beta 3 पर नया एक्सटैन्शन पाया गया है जो PearlCamera सपोर्ट करेगा। आपको बता दें की PearlCamera कोडनेम का उपयोग TrueDepth कैमरा और फेसID के लिए किया गया था जिसे पहले 2017 में iPhone X में देखा गया था।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

9to5Mac के अनुसार, एक्सटैन्शन में पाए गए FaceDetect और BioCapture जैसे कोड्स यह पुष्टि करते हैं कि एप्पल macOS पर फेस ID फीचर लाने पर काम कर रहा है। ये कोड्स iOS पर पाए गए कोड्स जैसा है।

FaceID ट्रुथडेप्थ कैमरा के ज़रिए काम करता है इसलिए यह साफ नहीं हुआ है कि मैक के साथ इसे कब घोषित किया जाएगा। फेसआईडी के लिए डेडिकेटेड हार्डवेयर की ज़रूरत होती है इसलिए मौजूदा Macs में यह फीचर मिलना मुश्किल है।

Apple Macs को मिल सकता है फेस ID सपोर्ट

एप्पल अपने भविष्य में आने वाले मैक्स में ARM चिप्स पर शिफ्ट करेगा और उम्मीद है कि हम इनमें फेसआईडी की मौजूदगी भी पाएं। iMacs में फेस ID को देखना एक अच्छा अनुभव होगा जो फास्ट लॉग-इन सुविधा देगा। हालांकि, यह देखना होगा कि FaceID हार्डवेयर कैसे मैक की सुंदरता को बढ़ाएगा। डेल XPS जैसे लैपटॉप में भी पतले बेज़ेल्स को बरकरार रखते हुए विंडोज हैलो को लैपटॉप में जोड़ा जा रहा है। यह देखना होगा कि क्या एप्पल अपने लैपटॉप्स को फेस ID के साथ नया डिज़ाइन देगा।

हाल ही में Apple की नई जनरेशन A14 चिप या कॉम्पोनेंट ऑनलाइन अपनी मौजूदगी जाहिर कर चुका है। Twitter यूजर Mr White द्वारा आई इमेज में दिखा हिस्सा रैम का है। हाल ही में उन्होंने एक और इमेज साझा की है जिसमें A14 चिप्स का पता चलता है। A14 chip पिछले A13 Bionic की जगह लेगा जो मौजूदा जनरेशन के iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max और कॉम्पैक्ट iPhone SE में मौजूद है। Apple A14 आईफोन 12 सीरीज के साथ सितंबर में एंट्री ले सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo