वाटर प्रूफ आईफ़ोन 7, आईफ़ोन 7 प्लस लॉन्च

HIGHLIGHTS

आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस एप्पल के पहले फोंस हैं जो बिना 3.5mm ऑडियो जैक के पेश किए गए हैं.

वाटर प्रूफ आईफ़ोन 7, आईफ़ोन 7 प्लस लॉन्च

एप्पल ने बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस को लॉन्च किया है. आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस एप्पल के पहले फोंस हैं जो बिना 3.5mm ऑडियो जैक के पेश किए गए हैं. नए फ़ोन में बेस स्टोरेज 32GB की दी गई है, पहले आईफोंस 16GB की स्टोरेज के साथ शुरू होते थे.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

आईफ़ोन 7 में 4.7-इंच की डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1334×750 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की डेंसिटी 326ppi है. वहीँ आईफ़ोन 7 प्लस में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 401 ppi है. यह दोनों स्मार्टफ़ोन डस्ट और वाटरप्रूफ हैं. इन फोंस में A10 फ्यूज़न चिप मौजूद है, यह क्वाड कोर 64-बिट चिपसेट और 3GB रैम के साथ पेश किए गए हैं.

नए फोंस का डिज़ाइन पिछले आईफोंस के जैसा ही है, हालाँकि आईफ़ोन 7 और 7 प्लस के में मौजूद होम बटन को रिडिजाइन किया गया है. अब इसका होम बटन फ़ोर्स सेंसिटिव है. आईफ़ोन 7 में 12 मेगापिक्सल का कैमरा और 7 प्लस में 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मौजूद है. फ़ोन में सामने की तरफ 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस के 32GB की कीमत $649(Rs. 43,112) और $769 (51,096) है.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo