HIGHLIGHTS
अगर आप काफी दिनों से आईफ़ोन 5S लेने के बार में सोच रहे थे तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है.
एप्पल आईफ़ोन भारत में अच्छे खासे लोकप्रिय हो चुके हैं, हालाँकि यह बाज़ार में मौजूद दूसरी कंपनियों के फोंस से थोड़े महेंगे जरूर हैं. इसी वजह से लोग आईफोंस को लेना तो चाहते हैं लेकिन लेते नहीं है. वह अकसर इन पर डिस्काउंट की तलाश में रहते हैं.
Surveyअब हम यहाँ आपको ऐसे ही एक आईफ़ोन के बारे में बता रहे हैं, जिस पर स्नैपडील अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही है. दरअसल एप्पल आईफ़ोन 5S 16GB स्लिवर वेरियंट पर स्नैपडील 27% का डिस्काउंट दे रही है. डिस्काउंट के साथ इस स्मार्टफ़ोन को Rs. 18,199 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. वैसे स्नैपडील की साइट पर आईफ़ोन 5S की ओरिजिनल कीमत Rs. 25,000 बताई गई है. तो अगर आप काफी दिनों से आईफ़ोन 5S लेने के बार में सोच रहे थे तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है.
एप्पल आईफ़ोन 5S के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 1GB की रैम मौजूद है. यह फ़ोन 1560mAh की बैटरी से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इसमें 4-इंच की डिस्प्ले भी दी गई है. अगर इसमें मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो एप्पल आईफ़ोन 5S में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.