iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू, सबसे पहले लेना है फोन? इस प्रोसेस को करें फॉलो
Apple फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. आज यानी 12 सितंबर से नई iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो गई है. इसके साथ ही, आप नई Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और AirPods Pro 3 को भी प्री-बुक कर सकते हैं. अगर आप इन नए डिवाइस को सबसे पहले पाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि आप इन्हें कहां से, कैसे और कितने रुपये देकर प्री-बुक कर सकते हैं.
Surveyआगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि iPhone 17 सीरीज में iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं. भारत में iPhone प्री-ऑर्डर के लिए सबसे बड़ी चेन और एक विश्वसनीय स्रोत Croma है. कंपनी ने पहले ही कह दिया है कि प्री-बुकिंग सर्विस उसकी वेबसाइट और 206 शहरों में 574 स्टोर्स के माध्यम से उपलब्ध होगी.
भारत में iPhone 17 सीरीज को कब, कहां और कैसे बुक करें?
सबसे पहली बात, ऐसा करने के लिए कई प्लेटफॉर्म हैं. आप या तो निकटतम Croma स्टोर पर जा सकते हैं या आप बस Flipkart और Amazon जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के माध्यम से अपने पसंदीदा डिवाइस को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.
इसके अलावा, Vijay Sales भी डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर की पेशकश कर रहा है जिसके लिए आपको एक फॉर्म भरने, सब्मिट करने और राशि का भुगतान करने की आवश्यकता है.
जहां तक राशि की बात है, आपको iPhone 17, iPhone Air, AirPods Pro 3 या Watch Series 11, Watch SE 3 और Watch Ultra 3 सहित किसी भी लॉन्च की गई वॉच के लिए 2,000 रुपये की एडवांस बुकिंग राशि का भुगतान करना होगा. इसके अलावा, आपको iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के लिए 17,000 रुपये एडवांस में देने होंगे.
भारत में हाल ही में लॉन्च हुए सभी Apple प्रोडक्ट्स की कीमत
- iPhone 17 256GB: 82,900 रुपये
- iPhone 17 512GB: 1,02,900 रुपये
- iPhone Air 256GB: 1,19,900 रुपये
- iPhone Air 512GB: 1,39,900 रुपये
- iPhone Air 1TB: 1,59,900 रुपये
- iPhone 17 Pro 256GB: 1,34,900 रुपये
- iPhone 17 Pro 512GB: 1,54,900 रुपये
- iPhone 17 Pro 1TB: 1,74,900 रुपये
- iPhone 17 Pro Max 256GB: 1,49,900 रुपये
- iPhone 17 Pro Max 512GB: 1,69,900 रुपये
- iPhone 17 Pro Max 1TB: 1,89,900 रुपये
- iPhone 17 Pro Max 2TB: 2,29,900 रुपये
- Apple Watch Ultra 3: 89,900 रुपये
- Apple Watch Series 11: 46,900 रुपये
- Apple Watch SE 3: 25,900 रुपये
- Apple AirPods Pro 3: 25,900 रुपये
यह भी पढ़ें: Jio के ये हैं जबरदस्त प्लान, मिलता है अनलिमिटेड डेटा और OTT का फायदा, दाम भी बेहद कम, देखें बेनिफिट्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile