Apple का सबसे महंगा फोन मिल रहा है सबसे सस्ते में, देखें क्या है डील

HIGHLIGHTS

सस्ते में खरीदें iPhone 13 Pro Max

iPhone 13 Pro Max पर मिल रहा है बढ़िया डिस्काउंट

जानें iPhone 13 Pro Max पर मिलने वाला ऑफर

Apple का सबसे महंगा फोन मिल रहा है सबसे सस्ते में, देखें क्या है डील

सबसे महंगे स्मार्टफोंस की जब बात आती है तो एप्पल आईफोंस का नाम सबसे ऊपर आता है। iPhone 13 Pro Max इस समय iPhone 13 सीरीज का सबसे महंगा और हाई-एंड मॉडल है। हालांकि इस समय आप iPhone 13 Pro Max को सबसे किफ़ायती दाम में खरीद सकते हैं। एप्पल प्रीमियम रीसेलर स्टोर ने आईफोन 13 प्रो मैक्स की कीमत में कटौती की घोषणा की है। बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मिलता है जिसे 1,08,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, 256GB वेरिएंट को 1,18,900 रुपये, 512GB वेरिएंट को 1,38,900 रुपये और 1TB वेरिएंट को 1,58,900 रुपये में सेल किया जा रहा है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: बीएसएनएल का सबसे सस्ता प्लान, 90 रुपये से कम में 14GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

iPhone 13 Pro Max को आप 21 हज़ार रूपये के भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको अपना पुराना ऐयाफोन एक्स्चेंज करना होगा जिसके बदले में 18,000 रूपये का डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप iPhone XR मॉडल को एक्स्चेंज करते हैं तो यह डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही 3 हज़ार रूपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिसके बाद आप इस फोन को 21,000 रूपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 

iPhone 13 pro max deal

iPhone 13 Pro Max  स्पेक्स 

iPhone 13 Pro Max  डॉल्बी विजन, प्रोरेस और नए चिपसेट के साथ आता है जो ग्राफिक्स परफॉर्मेंस में 50% की बढ़ोतरी करता है। iPhone 13 Pro Max में अधिक कवरेज के लिए अतिरिक्त बैंड के साथ 5G भी शामिल है और एक आईफोन पर अब तक की सबसे अच्छी बैटरी लाइफ के लिए बैटरी लाइव में महत्वपूर्ण सुधार, 1TB का नया स्टोरेज और सिरेमिक शील्ड फ्रंट कवर शामिल है। 

यह भी पढ़ें: अपनी सुरक्षा को लेकर रहते हैं चिंता में तो Aadhaar Card को पहना दीजिए Mask! देखें आपको क्या करना होगा

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo