Apple iPhone 12 सीरीज़ तीन स्क्रीन साइज़ में लेगी एंट्री…

Apple iPhone 12 सीरीज़ तीन स्क्रीन साइज़ में लेगी एंट्री…
HIGHLIGHTS

5.4 इंच, 6.1 इंच और 6.7 इंच के स्क्रीन साइज़ में आएगा iPhone 12

सितम्बर 2020 में लॉन्च होगी सीरीज़

Apple iPhone 12 सीरीज़ के लॉन्च होने में अभी कुछ महीने बाकी हैं लेकिन आगामी डिवाइसेज़ से जुड़ी बातें लगातार चल रही हैं। अभी तक आईं ख़बरें एप्पल के बिज़नेस और सोर्सिंग को स्टडी कर रहे एनालिस्ट द्वारा ही सामने आई हैं। एक नई रिपोर्ट से आगामी iPhone 12 series के स्क्रीन साइज़ के बारे में जानकरी देती है जो सितम्बर 2020 में लॉन्च की जाएगी। सीरीज़ 5.4 इंच, 6.1 इंच और 6.7 इंच के स्क्रीन साइज़ में आ सकती है।

Macotakara 2020 के आईफोन लाइनअप के स्क्रीन साइज़ के बारे में एक अफवाहों की एक नई पेशकश छेड़ चुकी है। कहा जा रहा है कि 5.4 इंच मॉडल में डुअल-कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि 6.1 इंच वैरिएंट दो विकल्पों एक डुअल कैमरा सेटअप और दूसरा ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसके अलावा 6.7 इंच मॉडल को ट्रिपल सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा।

रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि 5.4-inch iPhone का कुल साइज़ iPhone SE और iPhone 8 के बीच रहेगा जबकि 6.1 इंच वैरिएंट का साइज़ iPhone 11 और iPhone 11 Pro Max के बीच रहेगा। इसके अलावा 6.7 इंच मॉडल iPhone 11 Pro Max से बड़ा होगा।

ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आने वाले वैरिएंट में टाइम-ऑफ़-फ्लाइट 3D टेक्नोलॉजी को लाया जा सकता है और iPhone 12 सीरीज़ में आने वाले सभी डिवाइसेज़ को iPhone 11 series के डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। iPhone 12 6.7-inch मॉडल iPhone 11 Pro Max से पतला भी हो सकता है।

Apart की iPhone 12 सीरीज़ के अलावा, iPhone 9 को मार्च 2020 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। डिवाइस का डिज़ाइन आईफोन 8 जैसा ही रहेगा और फोन में टच ID और हार्डवेयर-इनेबल होम बटन दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, दो मॉडल्स 6GB रैम के साथ आ सकते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo