Apple का ये फोन है दुनिया का सबसे बेहतरीन, 2021 में कायम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

Apple का ये फोन है दुनिया का सबसे बेहतरीन, 2021 में कायम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
HIGHLIGHTS

Apple के वर्तमान फ्लैगशिप, iPhone 12 ने फिर से अपने आप को साबित कर दिया है

काउंटरपॉइंट रिसर्च की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 2021 की पहली तिमाही में iPhone 12 स्मार्टफोन दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है

रेवेन्यू और वॉल्यूम दोनों के मामले में iPhone 12 ने बढ़त बना ली है

Apple के वर्तमान फ्लैगशिप, iPhone 12 ने फिर से अपने आप को साबित कर दिया है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 2021 की पहली तिमाही में iPhone 12 स्मार्टफोन दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। रेवेन्यू और वॉल्यूम दोनों के मामले में iPhone 12 ने बढ़त बना ली है।

iPhone 12 बन गया है 2021 Q1 का बेस्ट सेलर मोबाइल फोन 

यह पता चला है कि iPhone 12 ने वैश्विक शिपमेंट के 5 प्रतिशत के साथ वॉल्यूम के मामले में पहला स्थान हासिल किया है। इसके बाद iPhone 12 Pro Max 4 प्रतिशत शिपमेंट के साथ, iPhone 12 Pro 3 प्रतिशत शिपमेंट के साथ और iPhone 11 2 प्रतिशत शिपमेंट के इस लिस्ट में आये हैं।

हालाँकि इसके अलावा लिस्ट में अन्य फोंस भी आते हैं जैसे 2 प्रतिशत शिपमेंट के साथ Xiaomi Redmi 9A (पांचवां स्थान) पर है, 1 प्रतिशत शिपमेंट के साथ Redmi 9 (छठा स्थान), 1 प्रतिशत शिपमेंट के साथ Samsung Galaxy A12 (सातवां स्थान) और Redmi Note 9 डिवाइस इसके बात आता है। जिसका 1 प्रतिशत शिपमेंट देखा जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी ए21एस और गैलेक्सी ए31 एक-एक फीसदी शिपमेंट के साथ नौवें और दसवें स्थान पर हैं।

अगर हम मात्र रेवेन्यू की बात करें तो इस आपको बता देते है कि अपने लगभग 12 फीसदी रेवेन्यू के साथ iPhone 12 Pro Max मोबाइल फोन आता है, जो पहले स्थान पर है. इसके बाद iPhone 12 दूसरे स्थान पर है, जिसका रेवेन्यू जेनेरेशन 11 फीसदी है, इसके अलावा अगर हम तीसरे स्थान पर देखें तो यहाँ iPhone 12 Pro आता है जो अपने 9 फीसदी रेवेन्यू जेनेरेशन के साथ इस लिस्ट में आता है, हालाँकि iPhone 11 भी इस लिस्ट में मौजूद है, जो चौथे स्थान पर अपने 3 फीसदी रेवेन्यू जेनेरेशन के साथ आता है। 

पांचवें स्थान पर सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा अपने 3 प्रतिशत रेवेन्यू के साथ आता है, उसके बाद छठे स्थान पर iPhone 12 मिनी (2 प्रतिशत), सातवें स्थान पर गैलेक्सी S21 5G (2 प्रतिशत) के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं। Huawei Mate 40 Pro आठवें स्थान (2 प्रतिशत), गैलेक्सी S21+ 5G नौवें स्थान (1 प्रतिशत), और iPhone SE 2020 दसवें स्थान पर 1 प्रतिशत रेवेन्यू जेनेरेशन के साथ इस लिस्ट में अपने आप को शामिल कर पाए हैं।

वाया

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo