आईफोन 12 लॉन्च होने के बाद सस्ते हुए ये iPhone 11, iPhone SE 2020 और iPhone XR

आईफोन 12 लॉन्च होने के बाद सस्ते हुए ये iPhone 11, iPhone SE 2020 और iPhone XR
HIGHLIGHTS

iPhone 11, iPhone SE 2020 और iPhone XR की कीमतें हुई कम

iPhone 12 सीरीज़ भारत में हुई लॉन्च

एप्पल ने कई फोंस की कीमतें गिराईं

Apple iPhone 11, iPhone SE 2020 और iPhone XR को आईफोन 12 के लॉन्च के बाद सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है। iPhone 12 सीरीज़ को 14 अक्तूबर को भारत में लॉन्च किया गया है। एप्पल ने इसके बाद ही iPhone 11, iPhone SE 2020 और iPhone XR के दाम में कटौती कर दी है जिसे अब एप्पल इंडिया स्टोर पर देखा जा सकता है। इसके अलावा, ऑनलाइन स्टोर से iPhone 11 खरीदने के साथ ही AirPods भी ऑफर कर रहा है।

APPLE IPHONE 11, IPHONE SE 2020 और IPHONE XR प्राइस कट की जानकारी

Apple India Store पर लिस्टिंग के अनुसार, iPhone 11 (64GB) को Rs 54,900 में खरीदा जा सकता है जबकि इसकी पिछली कीमत Rs 64,900 थी। यह डिवाइस पर सीधा Rs 10,000 का फ्लैट डिस्काउंट है। नया iPhone 12 mini Rs 69,900 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है।

iPhone 11 (128GB) को Rs 69,900 में लॉन्च किया गया था और अब Rs 59,900 में मिल रहा है। दूसरी ओर 256GB वेरिएंट को Rs 79,900 के बजाए Rs 69,900 में खरीदा जा सकता है।

Apple का मिड-रेंज फोन iPhone SE (2020) इस साल की शुरुआत में Rs 42,500 की कीमत में लॉन्च हुआ था जबकि अब इसे Rs 2,600 के डिस्काउंट के बाद Rs 39,900 में सेल किया जा रहा है। फोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी अब Rs 47,800 के बजाए Rs 44,900 में मिलेगा। बात करें डिवाइस के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की तो इसे Rs 58,300 के बजाए Rs 54,900 में खरीदा जा सकता है।

iPhone XR को भी Rs 4,600 डिस्काउंट के बाद Rs 47,900 में खरीदा जा सकता है और इस कीमत में 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 52,900 है।

नई कीमतों के बाद iPhone 11 और iPhone SE 2020 एक बढ़िया विकल्प बन कर सामने आ रहे हैं और इनकी तुलना सीधे OnePlus 8 series, Google Pixel 4a, iQOO 3 और Xiaomi Mi 10 से होगी।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo