GST Hike: Apple ने भी बढ़ाए आईफोंस के दाम, अब IPHONE 11 है Rs 68,300 में उपलब्ध

GST Hike: Apple ने भी बढ़ाए आईफोंस के दाम, अब IPHONE 11 है Rs 68,300 में उपलब्ध
HIGHLIGHTS

एप्पल इंडिया की वैबसाइट पर है नए दाम उपलब्ध

1 अप्रैल से हुए लागू

Apple ने भी भारत में अपने स्मार्टफोंस के price बढ़ा दिए हैं। एप्पल ने मोबाइल फोंस पर बढ़ी GST दर के बाद अपने iPhones को महंगा कर दिया है। कुछ इसी तरह का कदम Xiaomi, Realme और Oppo आदि जैसे निर्माता भी उठा चुके हैं। इन आईफोंस के नए दाम Apple India की वैबसाइट पर देखे जा सकते हैं और ये 1 अप्रैल 2020 से लागू हो चुके हैं।

Price में हाइक के बाद iPhone 11 Pro Max के 64GB वेरिएंट को Rs 1,17,100 कर दिया गया है जबकि इसका पिछला दाम Rs 1,11,200 था। इसी तरह, iPhone 11 Pro के 64GB मॉडल को Rs 1,01,200 के बजाए Rs 1,06,000 में सेल किया जा रहा है। iPhone 11 के 64GB वेरिएंट को Rs 64,900 से बढ़ा कर Rs 68,300 में सेल किया जाएगा।

पुराने iPhone XR के दाम को Rs 49,900 से बढ़ा कर Rs 52,500 कर दिया गया है। इसी तरह, iPhone 7 का 32GB मॉडल अब Rs 29,900 के बजाए Rs 31,500 में बिकेगा।

इन कीमतों को बढ़ाने का मुख्य कारण GST दर में 12 से 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। Apple ने इस साल अपने लेटेस्ट फोंस के दाम दूसरी दफा बढ़ाए हैं। पिछले बार बेसिक कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी की वजह से ऐसा हुआ था।

इस समय वैश्विक स्तर पर ही coronavirus महामारी के कारण सप्लाई चेन पर पर भारी प्रभाव पड़ा है। सप्लाई चेन देश भर में हुए लोकडाउन के बाद लोजिस्टिक्स में कमी आने के बाद ये कीमतें बड़ी हुई पाई गई हैं। रूपये की महत्वता में हो रहे उतार-चढ़ाव को भी इसका कारण बताया जा रहा है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo