Amazon Black Friday Sale में मची लूट, Samsung के इन फोन्स को खरीदने टूट पड़ी जनता, मिल रहे हैं बेहद सस्ते
इस साल की Amazon Black Friday Sale के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में बड़े डिस्काउंट और बैंक ऑफर देखने को मिल रहे हैं. स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टैबलेट, लैपटॉप, पीसी, स्मार्ट ग्लासेस, वॉशिंग मशीन, प्रोजेक्टर, स्मार्ट टीवी, फ्रिज, गीजर और गेमिंग कंसोल जैसे कई डिवाइस इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर काफी कम कीमत में उपलब्ध हैं. Samsung के कई बजट से लेकर प्रीमियम और फोल्डेबल फोन्स पर भी सेल में आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट, Amazon कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और EMI सुविधाएं भी शामिल हैं.
SurveySamsung स्मार्टफोन्स मिल रहे सस्ते
सेल में सैमसंग का फ्लैगशिप फोल्डेबल मॉडल Samsung Galaxy Z Fold 7 बैंक ऑफर लागू होने के बाद 1,52,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है. खरीदारों को अमेज़न ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान 15,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. बैंक डिस्काउंट के बिना यह लेटेस्ट फोल्डेबल फोन पहले अमेज़न पर 1,74,999 रुपये में उपलब्ध था, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट शामिल है.
Samsung Galaxy Z Fold 6, जिसे 2024 में लॉन्च किया गया था, इस सेल इवेंट में कार्ड डिस्काउंट जोड़ने के बाद 1,09,999 रुपये में मिल रहा है. इसे लॉन्च के समय भारतीय बाजार में 1,64,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था.
मिड-रेंज और बजट फोन्स पर भी छूट
फोल्डेबल डिवाइसेज़ के अलावा सैमसंग के मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोन भी Amazon की Black Friday Sale 2025 में काफी कम दाम पर उपलब्ध हैं. Samsung Galaxy A55, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 42,999 रुपये से घटकर 23,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं Samsung Galaxy M17 5G, Galaxy M07, Galaxy M36 5G और Galaxy M06 5G को क्रमशः 12,499 रुपये, 6,799 रुपये, 13,999 रुपये और 8,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है.
डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स
इस साल की Amazon Black Friday Sale 2025 में स्मार्टफोन्स पर 40% तक की छूट दी जा रही है. इसलिए अगर आप नया डिवाइस लेने का प्लान कर रहे हैं, तो यह देखना ज़रूरी है कि आपका चुना हुआ मॉडल सेल के दौरान और कम कीमत में मिल रहा है या नहीं. Axis Bank, Bank of Baroda और HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूज़र्स को 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड होल्डर्स भी 10% की छूट का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 2018 में आई सबसे खतरनाक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म, दिमाग फाड़ है सस्पेंस, IMDb ने दे दी 8.3 की रेटिंग
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile