Airtel ने लॉन्च की ‘Internet TV’ सर्विस

Airtel ने लॉन्च की ‘Internet TV’ सर्विस
HIGHLIGHTS

यह सेट टॉप बॉक्स 4K (P60) वीडियो क्वालिटी सपोर्ट करता है.

 

 

 

भारती एयरटेल ने आज अपनी नई सर्विस Internet TV शुरू की है. इसके लिए कंपनी ने आज अपना hybrid Set-Top Box लॉन्च किया. कंपनी के मुताबिक इस सर्विस से यूजर 500 से अधिक सेटेलाइट चैनल्स देख सकेंगे. 

Airtel के hybrid Set-Top Box से आप अपने साधारण टेलीविजन को एंड्रॉयड टीवी में ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं. Airtel Internet TV के साथ Netflix, YouTube, Google Play Music, Google Play Games, Airtel Movies और Google Play Store जैसे एप्लीकेशन प्री-लोडेड आते हैं. 

इस सेट-टॉप बॉक्स में 2GHz डुअल कोर प्रोसेसर मौजूद है जिसमें 2GB रैम मौजूद है. यह सेट टॉप बॉक्स सभी टीवी सेट्स के साथ कंपैटिबल है. यह सेट-टॉप बॉक्स एंड्रॉयड पावर्ड है जिससे आप अपनी रेगुलर टीवी को एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं. 

कंपनी के मुताबिक इस सर्विस के जरिए बिना बफरिंग वीडियो स्ट्रीम करने के लिए यूजर के पास वाई फाई या हॉटस्पॉट कनेक्शन होना चाहिए जिसकी स्पीड कम से कम 4Mbps होनी चाहिए. इस सेट टॉप बॉक्स में इनबिल्ट क्रोमकास्ट के साथ ब्लूटूथ फंक्शन भी मौजूद है. 

इसके अलावा इस सेट टॉप बॉक्स में USB 3.0 और USB 2.0 मौजूद है. यह सेट टॉप बॉक्स 4K (P60) वीडियो क्वालिटी सपोर्ट करता है. इसके अलावा यूजर किसी एक्सटर्नल स्टोरेज के लिए 

इस सर्विस को Rs 4999 में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा आप  Rs 7,999 में एक साल का सब्सक्रिप्शन खरीदा जा सकता है. इसके अलावा यूजर myAirtel ऐप में myHOME पर रजिस्टर करके ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर 25GB एडीशनल डाटा हर महीने पा सकते है.  

इमेज सोर्स
 

 

 

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo