एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन ने GSMA का मोबाइल कनेक्ट सलूशन लागू किया

एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन ने GSMA का मोबाइल कनेक्ट सलूशन लागू किया
HIGHLIGHTS

पासवर्ड्स को कहें अलविदा..!!

GSMA का मोबाइल कनेक्ट सलूशन भारत में लाइव हो गया है. कंपनी ने 19 जुलाई को इस बारे में घोषणा की. इस सेवा को भारत में मौजूद कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने अपनाया है. एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया सेलुलर, टाटा डोकोमो और टेलीनोर ने अपने मोबाइल नेटवर्क्स पर इस मोबाइल कनेक्ट सलूशन को लागू कर दिया है. इसके साथ ही मेकमायट्रिप जैसे सर्विस प्रोवाइडर्स ने भी इस कनेक्ट सलूशन को अपने ऐप पर लागू कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोआईबिबो, ट्रूपे, जी डिजिटल और जोमाटो भी इसे जल्दी ही फॉलो करेंगे.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

इसके साथ ही अब, 22 देशों में 42 ऑपरेटर्स इस मोबाइल कनेक्ट सलूशन को लागू कर चुके हैं. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मार्किट है. GSMA मोबाइल कनेक्ट एक दो फैक्टर लॉग इन सलूशन है. जहाँ आपका फ़ोन अभी ऑनलाइन लॉग इन के लिए काम करता है. इसके साथ ही यूजर की प्राइवेसी के लिए पिन को इस्तेमाल करने के लिए कुछ प्रावधान भी मौजूद हैं.

इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत

इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo