Acer ने स्मार्टफोन की दुनिया में ली एंट्री, लॉन्च कर दिए दो-दो नए फोन, कीमत बस इतनी सी
Acer ने दो नए स्मार्टफोन्स - Acer ZX और Acer ZX Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है।
इन दोनों स्मार्टफोन्स को Indkal Technologies द्वारा सेल किया जाएगा।
Acer ZX Pro एक ज्यादा एडवांस्ड पेशकश है जो मीडियाटेक 7400 चिपसेट पर चलता है।
Acer को इसके PCs और लैपटॉप्स के लिए जाना जाता है और अब इस ब्रांड ने दो नए स्मार्टफोन्स – Acer ZX और Acer ZX Pro को भारत में लॉन्च करके आधिकारिक तौर पर स्मार्टफोन बाजार में भी कदम रख लिया है। ये दोनों फोन्स स्टॉक एंड्रॉइड 15 पर चलते हैं और कंपनी का कहना है कि इन्हें क्लीन सॉफ्टवेयर, स्मूद परफॉर्मेंस और जरूरी आधुनिक फीचर्स जैसे 5G, स्टीरियो स्पीकर्स और IP रेटिंग्स ऑफर करने के लिए बनाया गया है। जहां ZX बजट यूजर्स की जरूरतों को पूरा करता है, ZX Pro ज्यादा प्रीमियम स्मार्टफोन अनुभव लेकर आता है।
Surveyइन दोनों स्मार्टफोन्स को Indkal Technologies द्वारा सेल किया जाएगा जो भारत में Acer ब्रांड के तहत स्मार्टफोन्स को डिजाइन करेगा, बनाएगा और वितरित करेगा। आइए अब नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स के स्पेक्स और कीमत देख लेते हैं।
Acer ZX के स्पेसिफिकेशन्स
Acer ZX स्मार्टफोन मीडियाटेक 6300 चिपसेट से लैस है और यह कई रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स में आता है जो 4GB+64GB से शुरू होते हैं और 8GB+256GB तक जाते हैं। इसमें 6.78-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ दी गई है।
यह भी पढ़ें: AC भी पड़ जाएंगे फीके, घर को ऐसा लद्दाख बना देंगे ये 5 किफायती एयर कूलर, ओढ़ना पड़ जाएगा मोटा कंबल
कैमरा के मामले में, इसमें एक 64MP मेन Sony IMX682 कैमरा और 2MP डेप्थ और मैक्रो सेंसर है। सेल्फ़ी के लिए यूजर्स को एक 13MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है, जिससे 2K वीडियोज़ रिकॉर्ड की जा सकती हैं। अन्य फीचर्स में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक प्लास्टिक PMMA बैक डिजाइन और IP50 रेटिंग शामिल है। इस फोन का वज़न 200 ग्राम है और इसमें 5000mAh बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Acer ZX के स्पेसिफिकेशन्स
Acer ZX Pro एक ज्यादा एडवांस्ड पेशकश है जो मीडियाटेक 7400 चिपसेट पर चलता है, जो इसे इस प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन्स में से एक बनाता है। यह डिवाइस 12GB तक रैम और 512GB तक के स्टोरेज वैरिएंट्स में आया है। इसमें 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। ZX Pro में ग्लास बैक है, इसका वज़न 182 ग्राम है और यह IP64 रेटेड है।
कैमरा के मामले में, इस स्मार्टफोन में एक 50MP मेन OIS LYTIA IMX882 कैमरा, 5MP अल्ट्रावाइड और एक 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। फोन के फ्रन्ट पर भी एक 50MP सेल्फ़ी शूटर दिया है। यह एक इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 6, डॉल्बी एटमॉस ऑडियो भी ऑफर करता है।
Acer ZX और ZX Pro की कीमत और उपलब्धता
अब जहां तक बात है कीमत की, तो Acer ZX भारत में 9,990 रुपए में लॉन्च हुआ है, जबकि Pro मॉडल 17,990 रुपए की कीमत पर आया है। अगर आप इन स्मार्टफोन्स को खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये 25 अप्रैल से Amazon पर उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें: 5000 रुपए से कम में AC वाली कूलिंग देते हैं ये 5 एयर कूलर, भीषण गर्मी में भी बंध जाएगी ठिठकी
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile