शाओमी Mi इन-इयर हेडफोन प्रो HD भारत में लॉन्च

शाओमी Mi इन-इयर हेडफोन प्रो HD भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

इससे पहले यह हेडफोन यूएस में उपलब्ध थे.

शाओमी ने पिछले साल दिसंबर में Mi इन-इयर हेडफोन प्रो HD यूएस में लॉन्च किया था. अब यह इयरफोन शाओमी ने भारत में भी लॉन्च कर दिया है. भारत में ये इयरफोन Mi.com पर उपलब्ध हैं. इन हेडफोन की कीमत 1,999 रुपए है.  यह हेडफोन अभी सिल्वर कलर में उपलब्ध है. 

शाओमी के इस इयरफोन में डुअल-डायनमिक और बैलेंस आर्मेचर ड्राइवर्स मौजूद हैं. कंपनी के मुताबिक डुअल डायनमिक ड्राइवर से बास और मिड टोन बैलेंस रहते हैं. कंपनी की ओर से बताया गया कि डायनमिक ड्राइवर्स को ग्राफीन से बनाया गया है जिससे साउंड की ज्यादा बेहतर क्वालिटी उपलब्ध होती है. कंपनी ने आगे कहा कि बैलेंस्ड आर्मेचर ड्राइवर से हाई नोट्स की मेलोडी बरकरार रहती है और इससे यूजर को ट्राई-बैंड इक्वलाइजेशन इफेक्ट मिलता है.   

शाओमी Mi इन इयर हेडफोन्स प्रो HD में ड्यूरेबिलिटी के लिए इनबिल्ट नैचुरल साउंड इक्वलाइजर और स्ट्रेचेबल TPE मेट वायरिंग उपलब्ध है. शाओमी के इस इयरफोन में Mi इन-इयर हेडफोन्स प्रो से बेहतर मिड-रेंज फ्रीक्वेंसी है. 

इस इयरफोन में 45 डिग्री एंगल इन इयर डिजाइन है जो यूजर को एक कंफर्टेबल फिट देती है. इस सेट में इयरबड के चार पेयर्स आते हैं. XS,S,M और L साइज में ये इयरबड उपलब्ध है. इस डिवाइस में वॉइस कॉलिंग के लिए बिल्ट इन इयरफोन हैं. इस इयरफोन में 98dB की सेंसिटिव रेटिंग है और फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 20 से 40000Hz तक है.   

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo