WhatsApp का बड़ा अपडेट! Missed Call से लेकर स्टेटस तक में बदलाव, ऐप में ही फोटो को बना पाएंगे वीडियो

HIGHLIGHTS

WhatsApp ने 'Missed Call Messages' फीचर लॉन्च किया

Meta AI अब फोटो को शॉर्ट वीडियो में एनिमेट कर सकता है

स्टेटस पर म्यूजिक लिरिक्स और इंटरैक्टिव स्टिकर्स का ऑप्शन आया

WhatsApp का बड़ा अपडेट! Missed Call से लेकर स्टेटस तक में बदलाव, ऐप में ही फोटो को बना पाएंगे वीडियो

हॉलिडे सीजन (Holiday Season) शुरू होने वाला है और WhatsApp ने अपने यूजर्स को नए साल का तोहफा पहले ही दे दिया है. Meta के स्वामित्व वाले इस मैसेजिंग ऐप ने कई धमाकेदार फीचर्स का ऐलान किया है. सबसे काम का फीचर है ‘मिस्ड कॉल मैसेजेस’ (Missed Call Messages). यह पुराने जमाने के वॉइसमेल की छुट्टी करने वाला है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब आया ‘Missed Call Messages’

WhatsApp पर यह एक नया फीचर है जो यूजर्स को एक नोट रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है यदि रिसीवर कॉल अटेंड करने के लिए उपलब्ध नहीं है. कॉल टाइप के आधार पर, आप एक टैप के साथ वॉइस या वीडियो नोट रिकॉर्ड कर सकते हैं और उन्हें भेज सकते हैं. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “यह नया दृष्टिकोण वॉइसमेल को अतीत की बात बना देगा.”

Meta AI: फोटो को बनाएं वीडियो

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Meta AI इमेज क्रिएशन में सुधार ला रहा है. WhatsApp के अनुसार, यूजर्स अपने द्वारा दर्ज किए गए प्रॉम्प्ट्स और मैसेजेस के आधार पर किसी भी फोटो को एक छोटे वीडियो में एनिमेट कर सकते हैं. इसमें अब Flux और Midjourney से नई इमेज जेनरेशन मॉडल क्षमताएं शामिल हैं. WhatsApp का दावा है कि छुट्टियों के मौसम से पहले ग्रीटिंग्स जैसी इमेजेस बनाते समय यह एक बड़ा (huge) सुधार है.

Status और Channels में भी बदलाव

यूजर्स अब Status पर म्यूजिक लिरिक्स (Music lyrics), इंटरैक्टिव स्टिकर्स और प्रश्न (questions) जोड़ सकते हैं, जिनका दूसरे जवाब दे सकते हैं. WhatsApp Channels पर भी प्रश्न (questions) ला रहा है. Meta का कहना है कि यह फीचर एडमिन्स को अपने मेंबर्स के साथ हाई लेवल पर जुड़ने और रियल टाइम में रिएक्शन प्राप्त करने की अनुमति देगा.

डेस्कटॉप और कॉलिंग फीचर्स

डेस्कटॉप पर, चैट्स में डॉक्यूमेंट्स, लिंक्स और मीडिया को आसानी से सॉर्ट करने के लिए ऐप में एक नया मीडिया टैब है. लिंक प्रीव्यू के अपीयरेंस को भी रिफाइन किया गया है. यूजर्स अब बाकी बातचीत को बाधित किए बिना, ‘cheers!’ सहित नए रिएक्शन्स के साथ वॉइस चैट के दौरान प्रतिक्रिया कर सकते हैं. इसके अलावा, WhatsApp अब वीडियो कॉल में स्पीकर को प्राथमिकता (prioritise) देगा.

यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo