अब आधार कार्ड की तरह वोटर ID कार्ड को भी कर सकेंगे डाउनलोड, आज से मिलने वाला है यह नया लाभ

अब आधार कार्ड की तरह वोटर ID कार्ड को भी कर सकेंगे डाउनलोड, आज से मिलने वाला है यह नया लाभ
HIGHLIGHTS

e-EPIC ऐप को दो फेज में लॉन्च किया जाएगा

मोबाइल ऐप से ही पा सकेंगे डिजिटल वोटर ID कार्ड

अब वोटर ID के लिए नहीं होगी भटकने की ज़रूरत

भारतीय निर्वाचन आयोज आज से इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्टर्स फोटो आइडैनटिटी कार्ड ऐप e-EPIC की शुरुआत कर रहा है। इस ऐप के ज़रिए अब आधार आर्ड की तरह वोटर ID कार्ड को भी ओनिलने जनरेट किया जा सकता है।

ऐप को दो फेज में लॉन्च किया जाएगा। पहला फेज 31 जनवरी तक चलेगा जिसमें सुविधा 19 हज़ार नए वोटर्स को दी जाएगी। वहीं दूसरा फेज 1 फरवरी से शुरू हो जाएगा जिसके तहत सभी यूजर्स को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इसका मतलब है अब आपको हमेशा वॉटर ID कार्ड की कॉपी रखने की आवश्यकता नहीं होगी। आप फोन में मौजूद ऐप से ही इसका उपयोग कर सकते हैं।

e-EPIC ऐप पर मोबाइल नंबर से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

e-EPIC ऐप पर मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए वॉटर लिस्ट में अपना नाम लिखवाते समय मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा। मतदाता सूचि में मोबाइल नंबर और नाम दर्ज होने के बाद आपको एक मैसेज के ज़रिए OTP प्राप्त होगा जिसके ज़रिए आप e-EPIC ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और नया वॉटर ID कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

पुराने वोटर्स को करना होगा यह काम

अगर आपका नाम पहले से मतदाता सूचि में दर्ज है तो डिजिटल कार्ड पाने के लिए उन्हें पूरी डीटेल रीवेरिफाई करनी होगी। यह ठीक उसी तरह है जैसे बैंक में KYC करनी होती है। यहां भी वोटर को अपनी मोबाइल नंबर और ईमेल की जानकारी देनी होगी। इससे फोन और मेल पर आपको इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

डिजिटल वॉटर ID कैसे आएगा काम

डिजिटल कार्ड का सबसे बड़ा फायदा समय की बचत है। अब आपको वोटर ID कार्ड प्राप्त करने के लिए अधिक समय तक इंतज़ार नहीं करना होगा। इसके अलावा, मतदाताओं को नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने या पुराने में कोई बदलाव करने के लिए इधर-उधर भटकने की भी ज़रूरत नहीं है। आप अपने फोन पर ही इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्टर्स फोटो आइडैनटिटी ऐप डाउनलोड कर के डिजिटल वोटर ID कार्ड बनवा सकते हैं। वोटर ID कार्ड खो जाने पर लोग Rs 25 फीस देकर ड्यूप्लिकेट वोटर ID कार्ड भी पा सकते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo
Compare items
  • Water Purifier (0)
  • Vacuum Cleaner (0)
  • Air Purifter (0)
  • Microwave Ovens (0)
  • Chimney (0)
Compare
0