Amazon-Flipkart छोड़िये, आधे से भी कम दाम में इलेक्ट्रोनिक्स बेच रही ये कंपनी, लपक लो सुनहरा मौका
Amazon और Flipkart के अलावा भी कई अन्य प्लेटफॉर्म पर दिवाली सेल चल रही है, जहां से आप कम कीमत में अपने लिए जरूरी प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. इसी कड़ी में विजय सेल्स ने भी अपनी फेस्टिव सेल शुरू की है, जिसमें कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की पूरी रेंज पर छूट दी जा रही है. इस सेल में AC, TV, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे कई प्रोडक्ट्स को किफायती दामों पर खरीदा जा सकता है.
Surveyविजय सेल्स ने अपने ऑफिशियल बैनर में जानकारी दी है कि ग्राहक यहां 60% तक की भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने “GST Drop” का टैग भी जोड़ा है.
पोस्टर में दिखाया गया है कि सेल में टीवी, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर, मिक्सर ग्राइंडर, टोस्टर और ब्लेंडर जैसे कई घरेलू उपकरण शामिल हैं. आने वाली सर्दियों को देखते हुए यहां से रूम हीटर या ऑयल हीटर भी किफायती दामों पर खरीदे जा सकते हैं.
मिल रहे हैं तगड़े बैंक ऑफर्स
फेस्टिव सीजन के जश्न को और खास बनाने के लिए कंपनी ने बैंक ऑफर्स भी पेश किए हैं. ग्राहकों को HDFC, HSBC और ICICI बैंक कार्ड्स पर इंस्टैंट कैशबैक का लाभ मिल सकता है.
AC पर आकर्षक ऑफर्स
विजय सेल्स की सेल में एयर कंडीशनर्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें विंडो और स्प्लिट दोनों मॉडल शामिल हैं. VISE by Vijay Sales का 1 Ton स्प्लिट 3 Star AC मात्र 22,990 रुपये में उपलब्ध है. कंपनी ने बताया है कि यह कीमतें GST में कटौती के बाद की हैं.
स्मार्टफोन पर धमाकेदार डील्स
विजय सेल्स की इस सेल में स्मार्टफोन्स पर भी शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं. Google Pixel, OnePlus और Samsung जैसे ब्रांड्स के फोन्स पर भारी छूट मिल रही है. उदाहरण के तौर पर, Google Pixel 9a को 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कई बजट स्मार्टफोन्स भी इस सेल में शामिल किए गए हैं.
वॉशिंग मशीन पर शानदार छूट
विजय सेल्स की फेस्टिव सेल में वॉशिंग मशीन पर भी आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है. ग्राहक यहां से सेमी ऑटोमैटिक, ऑटोमैटिक, टॉप लोड और फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन में से अपनी जरूरत के अनुसार मॉडल चुन सकते हैं. सर्दियों के मौसम में वॉशिंग मशीन घर के काम को आसान बनाने में बेहद मददगार साबित होती है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile