आधार कार्ड से जुड़ा कोई भी सवाल हो अब हर एक जानकारी आसानी से पाई जा सकती है. UIDAI ने हमारी समस्याओं को सुलझाने के लिए नया रास्ता निकाला है और ट्विटर के माध्यम से एक टॉल फ्री नंबर 1947 साझा किया है जिसे डायल कर के आप आधार से जुड़ी कोई भी अहम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करने से आप आधार से जुड़े सवालों का हल जान सकते हैं. इसके अलावा आगे हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकते हैं.
#Dial1947AadhaarHelpline
— Aadhaar (@UIDAI) January 28, 2021
To get answers to all your Aadhaar related queries, place a call on our toll-free helpline 1947. pic.twitter.com/jRKVhWw5mi
Aadhaar पर मोबाइल नंबर को ऑफलाइन ही बदला जा सकता है और UIDAI ने निजी जानकारी के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए ऑनलाइन मेथड नहीं रखा है। हालांकि, आप इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और अपना कुछ समय बचा सकते हैं। इस काम के लिए आपका मौजूदा मोबाइल नंबर Aadhaar कार्ड पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
आप दो तरह से अपना मोबाइल नंबर आधार पर अपडेट कर सकते हैं:
OTP के ज़रिए मोबाइल नंबर अपडेट करें
बिना OTP के मोबाइल नंबर अपडेट करें