UIDAI ने जारी किया अलर्ट! Aadhaar Card से जुड़ा ये मैसेज कभी भी किसी के साथ न करें शेयर, नहीं तो भरना पड़ेगा बड़ा जुर्माना

UIDAI ने जारी किया अलर्ट! Aadhaar Card से जुड़ा ये मैसेज कभी भी किसी के साथ न करें शेयर, नहीं तो भरना पड़ेगा बड़ा जुर्माना
HIGHLIGHTS

UIDAI ने एक अलर्ट जारी करते हुए आपको सचेत किया है कि आप आधार से जुड़े SMS को किसी के साथ भी साझा न करें

अगर आप ऐसा करते हैं यानी UIDAI की चेतावनी के बाद भी आप आधार से जुड़ा SMS किसी को सेंड करते हैं तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं

अगर आप आधार कार्ड से सम्बंधित इस मुसीबत में नहीं फंसना चाहते हैं और फ्रॉड का शिकार होने से बचना चाहते हैं, तो इन बातों का खास ध्यान रखें

Aadhaar Card को सरकार ने जब से सभी के लिए जरुरी कर दिया है, और एक मान्यता प्राप्त दस्तावेज के तौर पर देखना शुरू कर दिया है, तब कि हमारे किसी भी सरकारी या प्राइवेट काम को करने के लिए हमें आधार कार्ड की जरूरत होती है। असल में आपको अपने लिए एक मोबाइल सिम खरीदने से लेकर अपने पैसों के बड़े लेनदेन के लिए भी अब आधार कार्ड की जरूरत होने लगी है। अगर हम किसी भी फील्ड का नाम यहाँ लेले तो आपको बता देते हैं कि वहीँ आधार कार्ड जरुरी है। आप अपने मन में कोई भी सरकार या प्राइवेट काम का नाम सोच लें, उसी के लिए आपको हमारे देश में UIDAI के द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड जरुरी है। 

अब यहाँ आपको बता देते है कि Unique Identification Authority of India यानी (UIDAI) देश में आधार कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को किसी न किसी रूप में किसी भी फ्रॉड से बचने को लेकर हिंट देती रहती है ऐसा भी कह सकते हैं कि सचेत करती रहती है। हम सभी जानते है कि अभी हाल नही में एक बड़ा स्कैम भी सामने आया है, जिसके बाद लोगों को उससे बचने के लिए और किसी भी तरह के फ्रॉड से बचाने के लिए एक ट्विट करके जानकारी दी है। आइये जानते है कि आखिर क्या हुआ है। 

OTP स्कैम, जोरों से चल रहे OTP स्कैम से बचने के लिए UIDAI ने किया ट्विट 

आपको बता देते है कि देश में फ्रॉड करने वाले नित्त नए नए हथकंडे अपनाकर लोगों को लूटने की फिराक में नए नए ऑफ़र लाकर लोगों को लुभाते हैं और फिर उनका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। ऐसा ही एक आधार OTP Scam भी सामने आया है। आपको बता देते है कि आजकल फ्रॉड करने वाले लोगों को बरगलाकर उनसे उनका OTP किसी भी तरह से जानकर उन्हें बड़ी चोट पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा अगर आप OTP किसी भी कारण वश बता देते हैं तो आपकी सभी पर्सनल जानकारी उनके पास पहुँच जाती है, जिसके बाद वह उसे किसी भी प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस जानकारी का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है, आपके खिलाफ कुछ बड़ा गलत भी घटित हो सकता है, इसके अलावा आपके सालों की जमापूंजी को ख़तरा बना ही रहता है। इसी से बचने के लिए UIDAI ने आधार इस्तेमाल करने वाले लोगों को इस बारे में वक ट्विट करके सचेत किया है। 

UIDAI ने ट्विट करके दी सचेत रहने की जानकारी

आपको बता देते है कि इसी को देखते हुए UIDAI ने आधार कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को एक बड़ी चेतावनी दी है। उन्हें कहा गया है कि आप अपने OTP को किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। इसके अलावा किसी भी दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड को अपने नंबर से लिंक करने की भी अनुमति कभी भी न दें। इसके अलावा अपने आधार कार्ड को भी किसी दूसरे नंबर से लिंक करने से बचें। UIDAI ने आपको यह भी हिदायत दी है कि आप आधार कार्ड के वर्चुअल फॉर्म का ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा कोशिश करें कि अपने बायोमेट्रिक को लॉक करके रखें। इसके अलावा UIDAI ने यह भी साफ़ कर दिया है कि UIDAI की ओर से आपके किसी भी डेटा के बारे में कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है। 

सोशल मीडिया पर भी शेयर न करें Aadhaar Card से जुड़ी डिटेल्स

UIDAI की ओर से आधार कार्ड यूजर्स के लिए एक बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता देते हैं कि UIDAI की ओर से ऐसा कहा गया है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आधार से जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर न करें। इस बारे में अलर्ट UIDAI की ओर से उसके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ट्विट करके किया गया है। आपको बता देते हैं कि आधार कार्ड हमारे देश में एज जरुरी और सबसे महत्त्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर जाना जाता है। अगर आप इसके साथ ही कुछ छेड़खानी करते हैं तो आपको कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

अब आप बेहद आसान तरीके से आधार कार्ड पर अपने मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं। अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है, और अब आप चाहते हैं कि यह आपके आधार कार्ड में भी बदल जाए तो आपको आज हम सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं…! Aadhaar एक 12 अंकों का युनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर है जिसे भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है और यह व्यक्ति की बायोमेट्रिक जानकारी जैसे इरिस स्कैन, फिंगरप्रिंट, तथा डेमोग्राफिक जानकारी जैसे DOB और घर का पता आदि के आधार पर जारी किया जाता है।

आधार को अपडेट करना केवल फायदेमंद ही नहीं बल्कि कई ऑनलाइन सेवाओं के लिए ज़रूरी भी है। Aadhaar से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको पहले अपना मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर करना होगा जिसका उपयोग OTP के ज़रिए ओथेंटिकेशन के लिए किया जाएगा।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo