Truecaller का तोहफा, अब मिस नहीं होगी कोई जरूरी बात, लॉन्च हुआ गजब का फीचर, जानें कैसे करेगा काम

Truecaller का तोहफा, अब मिस नहीं होगी कोई जरूरी बात, लॉन्च हुआ गजब का फीचर, जानें कैसे करेगा काम

क्या अक्सर आपके साथ ऐसा होता है कि आप मीटिंग में हों या ड्राइविंग कर रहे हों और किसी की कॉल मिस हो जाए? फिर आप सोचते रह जाते हैं कि “पता नहीं क्या जरूरी बात करनी थी.” अब इस टेंशन को Truecaller ने खत्म कर दिया है. कंपनी ने भारत में Android यूजर्स के लिए अपना Voicemail फीचर लॉन्च कर दिया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

सबसे अच्छी बात यह है कि यह फ्री है! अब अगर कोई आपको कॉल करेगा और आप नहीं उठा पाएंगे, तो वो एक वॉयस मैसेज छोड़ सकता है. और सुनिए, आपको वो मैसेज सुनने की भी जरूरत नहीं है, आप उसे पढ़ (Text) भी सकते हैं क्योंकि इसमें AI की मदद से ट्रांसक्रिप्शन फीचर भी है. कंपनी के अनुसार, यह टूल देश के सभी फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध है. हालांकि, जो लोग Premium Subscribers हैं, उन्हें इसका AI Assistant वाला वर्जन मिलेगा जो थोड़ा और स्मार्ट है.

सुनकर नहीं, पढ़कर जानें बात (AI Transcription)

इस फीचर की सबसे खास बात इसका AI-powered Transcription है. मान लीजिए आप ऑफिस की मीटिंग में हैं और वॉयस मैसेज नहीं सुन सकते. Truecaller उस वॉयस मैसेज को टेक्स्ट (Text) में बदल देगा. यह ट्रांसक्रिप्शन 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. यानी अगर कोई हिंदी, अंग्रेजी या किसी क्षेत्रीय भाषा में मैसेज छोड़ता है, तो आप उसे आसानी से पढ़ सकते हैं बिना कॉल बैक किए.

काम कैसे करता है?

वॉइसमेल वैसे तो काफी पुराना कॉन्सेप्ट है, लेकिन Truecaller ने इसे नए अंदाज में पेश किया है. यह फीचर एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग (Call Forwarding) इनेबल करनी होगी. ऐप में वॉइसमेल के लिए एक अलग टैब दिखाई देगा.

अपडेट करें: कंपनी ने सलाह दी है कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अपने ऐप को तुरंत लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें.

प्राइवेसी की पूरी गारंटी

Truecaller को लेकर अक्सर डेटा प्राइवेसी की बातें होती हैं, लेकिन कंपनी ने इस बार भरोसा दिलाया है. कंपनी का कहना है कि सारे वॉइसमेल्स सीधे आपके डिवाइस (फोन) पर स्टोर होते हैं. ये मैसेज किसी सर्वर पर नहीं भेजे जाते. अलग-अलग भाषाओं के लिए AI फीचर ‘डाउनलोडेड पैक्स’ की मदद लेता है, जिससे आपकी प्राइवेसी आपके हाथ में रहती है.

प्रीमियम में क्या है खास?

फ्री यूजर्स को बेसिक वॉइसमेल मिलेगा, लेकिन प्रीमियम यूजर्स को एक AI असिस्टेंट मिलता है.
यह असिस्टेंट आपकी कॉल का जवाब दे सकता है, सामने वाले से बात कर सकता है और उनसे पूछ सकता है कि उन्होंने कॉल क्यों किया.

सरकार के CNAP से मुकाबला

Truecaller का यह कदम ऐसे समय में आया है जब भारत सरकार का CNAP (Caller Name Presentation) सिस्टम धीरे-धीरे लागू हो रहा है. CNAP बिना किसी ऐप के कॉलर का असली नाम दिखाता है. ऐसे में Truecaller नए फीचर्स (जैसे Voicemail) लाकर अपने यूजर्स को जोड़े रखना चाहता है.

यह भी पढ़ें: OnePlus 15R भारत में लॉन्च, 7400mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 की ताकत, गेमर्स को खूब भाएगा ये फोन, जानें कीमत

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo