भारत में कब आएगा Starlink? केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा इशारा, लोगों को नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार

भारत में कब आएगा Starlink? केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा इशारा, लोगों को नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार

Elon Musk की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए अब भारतीय यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कन्फर्म किया कि SpaceX की Starlink जल्द ही भारत में ऑपरेशन्स शुरू करेगी. Starlink की हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस रिमोट एरिया में गेम-चेंजर हो सकती है.

टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को पुष्टि की कि Elon Musk की SpaceX द्वारा समर्थित सैटेलाइट इंटरनेट वेंचर Starlink जल्द ही भारत में ऑपरेशन्स शुरू करेगी. सैटेलाइट इंटरनेट को “टेलीकम्युनिकेशन्स के गुलदस्ते का एक और फूल” बताते हुए, सिंधिया ने भारत के कनेक्टिविटी इन्फ्रास्ट्रक्चर में बढ़ती डायवर्सिटी पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “मोबाइल और ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी के अलावा, सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी जरूरी है, खासकर उन दूर-दराज के इलाकों में जहां फिजिकल केबल्स बिछाना मुश्किल है.”

उन्होंने कन्फर्म किया कि Starlink को सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए तीसरा लाइसेंस मिलने वाला है. उन्होंने कहा, “इसके बाद सरकार स्पेक्ट्रम अलॉट करेगी और जल्द ही देश में सर्विस शुरू हो जाएगी.”

Moneycontrol को एक सीनियर गवर्नमेंट ऑफिशियल ने बताया कि Starlink को 7 मई को Letter of Intent (LoI) मिला था और इसे 7 जून तक कंप्लायंस रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने का समय दिया गया है. कंपनी ने पहले ही सिक्योरिटी से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट कर दिए हैं और नए लाइसेंस कंडीशन्स को पूरा करने का अंडरटेकिंग भी दे दिया है. ऑफिशियल ने कहा, “इस महीने के अंदर उन्हें लाइसेंस मिल जाएगा.”

2019 में लॉन्च होने के बाद से Starlink तेजी से बढ़ा है, और अब इसकी डिमांड इतनी है कि सर्विस के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट है. Starlink इंटरनेट प्रोवाइड करने के लिए ग्राउंड स्टेशन्स से रेडियो सिग्नल्स को पृथ्वी के करीब ऑर्बिट करने वाले सैटेलाइट्स के बड़े नेटवर्क तक भेजता है, जो फिर डेटा को ग्राउंड पर यूजर्स तक बीम करता है.

Starlink को खास बनाता है इसका सैटेलाइट्स का नंबर और उनकी ऑर्बिट की नजदीकी. ट्रेडिशनल सैटेलाइट इंटरनेट आमतौर पर पृथ्वी से करीब 22,000 मील ऊपर एक बड़े सैटेलाइट पर डिपेंड करता है. यह 100-150 मेगाबिट्स प्रति सेकंड तक की स्पीड देता है. लेकिन Starlink हजारों छोटे सैटेलाइट्स हर एक करीब 22 फीट लंबा ऑपरेट करता है, जो पृथ्वी से सिर्फ 550 किलोमीटर ऊपर यानी ट्रेडिशनल सैटेलाइट्स से 63 गुना नजदीक, ऑर्बिट करते हैं.

ये नजदीकी डिस्टेंस डिले को कम करता है और Starlink को 20 से 250 मेगाबिट्स प्रति सेकंड की फास्टर इंटरनेट स्पीड देने की सुविधा देता है. इस यूनिक सेटअप की वजह से Starlink हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी इंटरनेट ऑफर कर सकता है, जो स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉल्स, गेमिंग, और उन रिमोट एरिया में कनेक्टिविटी के लिए आइडियल है, जहां रेगुलर ब्रॉडबैंड उपलब्ध नहीं है.

Starlink ने युद्धग्रस्त यूक्रेन और उसकी मिलिट्री को इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रोवाइड करने में भी अहम रोल निभाया है. फरवरी 2022 में रूस के इनवेजन के बाद, Elon Musk ने यूक्रेन को हजारों Starlink टर्मिनल्स जल्दी भेजे ताकि कॉन्फ्लिक्ट में डैमेज या डिस्ट्रॉय हुए कम्युनिकेशन नेटवर्क्स की जगह ली जा सके.

Starlink को भारत में ऑपरेट करने के लिए Global Mobile Personal Communication by Satellite (GMPCS) लाइसेंस की जरूरत है. जिसके लिए कंपनी को सख्त सिक्योरिटी और डेटा लोकलाइजेशन रिक्वायरमेंट्स पूरे करने होंगे. इनमें डेटा को भारत में स्टोर करना, इंटेलिजेंस एजेंसीज़ को ज़रूरत पड़ने पर डेटा एक्सेस देना और भारतीय गेटवे के जरिए ट्रैफिक रूट करना शामिल है. Starlink ने इन शर्तों को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है और जरूरी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट किए हैं.

इसके अलावा, Starlink को Indian National Space Promotion and Authorisation Centre (IN-SPACe) से भी क्लियरेंस चाहिए. IN-SPACe के चेयरमैन Pawan Kumar Goenka ने हाल ही में कन्फर्म किया कि Starlink और Amazon Kuiper दोनों फाइनल अप्रूवल के लिए पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे हैं.

TRAI भी सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के अलॉटमेंट और प्राइसिंग के लिए गाइडलाइन्स तैयार कर रहा है, जो जून 2025 तक फाइनल हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: 30 दिन तक धकाधक चलेगा सिम, साथ में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत केवल 147 रुपये से शुरू

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo