BSNL के साथ भारत आएगा Starlink? कंपनी ने शुरू की बातचीत, लाखों लोगों को होगा फायदा
Elon Musk की कंपनी Starlink भारत में एंट्री की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर अब एक बड़ा अपडेट आया है. इसके लिए Starlink ने कई देसी टेलीकॉम और सैटकॉम कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की बातचीत शुरू कर चुका है. Elon Musk की इस सैटलाइट कम्युनिकेशन (satcom) कंपनी ने Hughes, टाटा ग्रुप की Nelco, और सरकारी कंपनी Bharat Sanchar Nigam Ltd (BSNL) के साथ चर्चा शुरू की है.
Surveyइतना ही नहीं स्टारलिंक कई कंपनियों के साथ मिलकर अपनी सर्विस को तेजी से भारत में फैलाने की योजना बना रहा है. हाल ही में स्टारलिंक ने Bharti Airtel और Reliance Jio के साथ डील साइन की है. जिसके तहत ये टेलीकॉम दिग्गज स्टारलिंक के डिवाइस अपने रिटेल स्टोर्स पर बेचेंगे. इसके अलावा अपनी ब्रैंडिंग के साथ स्टारलिंक सर्विस ऑफर करेंगे. अब Vodafone Idea भी स्टारलिंक के साथ सैटलाइट-बेस्ड इंटरनेट सर्विस के लिए बातचीत में शामिल हुआ है.
Starlink की भारत में एंट्री का प्लान
आपको बता दें कि स्टारलिंक ने भारत में सैटलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने के लिए कई देसी कंपनियों से हाथ मिलाने की तैयारी कर ली है. Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारलिंक ने Hughes, Nelco और BSNL के साथ पार्टनरशिप की बातचीत शुरू की है.
यह भी पढ़ें: कूलर ऑन करते ही डाल दें ये 5 रुपये वाली चीज, 2 मिनट में बन जाएगा AC का ‘बाप’, कमरा बन जाएगा लद्दाख!
साथ ही, कंपनी ने Reliance Jio और Bharti Airtel के साथ पहले ही गैर-एक्सक्लूसिव रीसेलिंग एग्रीमेंट्स साइन किए हैं. इन डील्स के तहत Jio और Airtel अपने स्टोर्स पर स्टारलिंक के डिवाइस बेचेंगे और कस्टमर सपोर्ट देंगे. Vodafone Idea भी स्टारलिंक और Amazon Kuiper के साथ बातचीत कर रहा है, ताकि सैटलाइट इंटरनेट की रेस में पीछे न रहे.
इस महीने स्टारलिंक के सीनियर एग्ज़ीक्यूटिव्स ने कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल से मुलाकात की, जिसमें भारत में इनवेस्टमेंट, टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन, और रिमोट एरियाज़ में कनेक्टिविटी पर चर्चा हुई. स्टारलिंक का फोकस नॉर्थ-ईस्ट जैसे अनसर्व्ड और रिमोट एरिया पर है जहां पर इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर है.
Starlink के रास्ते में रोड़े
स्टारलिंक का Global Mobile Personal Communication by Satellite (GMPCS) लाइसेंस अभी फाइनल अप्रूवल के स्टेज में है. कंपनी ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स (DoT) की ज्यादातर शर्तें मान ली हैं. इसमें भारत में नेटवर्क कंट्रोल सेंटर बनाना और डेटा को पड़ोसी देशों के गेटवे से रूट न करना शामिल हैं. लेकिन, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे सेंसिटिव एरिया में सर्विस प्रोवाइड करने और इंटरनेशनल बॉर्डर्स पर मॉनिटरिंग जोन्स सेट करने पर अभी सहमति बाकी है.
जनवरी में मणिपुर और अंडमान-निकोबार में ड्रग स्मगलर्स और उग्रवादियों के पास स्टारलिंक डिवाइस मिलने से रेगुलेटरी मुश्किलें बढ़ी थीं. सरकार ने स्टारलिंक को सख्त नियम फॉलो करने को कहा, जिसमें लोकल डेटा स्टोरेज और सिक्योरिटी शामिल हैं.
BSNL, Nelco और बाकी के साथ पार्टरनशिप की तलाश
BSNL: स्टारलिंक और BSNL की पार्टनरशिप भारत में सैटलाइट टेक्नोलॉजी को बूस्ट कर सकती है. BSNL पहले ही Viasat के साथ डायरेक्ट-टू-डिवाइस सैटलाइट सर्विस लॉन्च कर चुका है. स्टारलिंक के साथ मिलकर BSNL रिमोट एरिया में सस्ती और हाई-स्पीड सर्विस दे सकता है, जो Jio और Airtel को टक्कर देगा.
Nelco: टाटा ग्रुप की Nelco सैटकॉम सेक्टर में मज़बूत प्लेयर है. स्टारलिंक के साथ इसकी डील भारत में हाई-स्पीड सैटलाइट इंटरनेट को इंडस्ट्रियल और रूरल यूज के लिए बढ़ावा दे सकती है.
Hughes और Vodafone Idea: Hughes सैटकॉम टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट है, और Vodafone Idea सैटलाइट इंटरनेट को अपने यूजर्स तक ले जाने की कोशिश में है. ये पार्टनरशिप्स स्टारलिंक को मार्केट में तेज़ी से फैलने में मदद करेंगी.
भारत में 95 करोड़ ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं लेकिन रूरल और रिमोट एरिया में कनेक्टिविटी अभी भी कमजोर है. स्टारलिंक का लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटलाइट नेटवर्क 50-150 Mbps की स्पीड और लो लेटेंसी ऑफर करता है, जो रूरल यूज़र्स के लिए गेम-चेंजर हो सकता है. हालांकि, Jefferies की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारलिंक की प्रीमियम प्राइसिंग (लगभग 7,400 रुपये/महीना) भारत जैसे प्राइस-सेंसिटिव मार्केट में चैलेंज हो सकती है.
यह भी पढ़ें: बस कुछ दिन..फिर इन मोबाइल पर बंद हो जाएगा WhatsApp, कंपनी ने कर दी बड़ी घोषणा, देखें लिस्ट आपका फोन तो नहीं
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile