5G पाने वाला ये होगा दुनिया का पहला शहर

HIGHLIGHTS

हाल ही में शंघाई के वाइस मेयर वू किंग ने 5G सपोर्ट के साथ आने वाले हुवावे के Mate X स्मार्टफोन के जरिए सबसे पहले 5G वीडियो कॉल किया।

5G पाने वाला ये होगा दुनिया का पहला शहर

खास बातें:

  • Huawei Mate X से हुई पहली 5G वीडियो कॉल
  • चीन के होंगकू में सबसे पहले पहुंचेगा 5G
  • होंगकू में शुरू हुई 5G की टेस्टिंग

 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

जहाँ 5G का सबको बेसब्री से इंतज़ार है वहीँ जल्द ही चीन के शंघाई स्थित होंगकू में दुनिया का पहला 5G कवरेज और ब्रॉडबैंड गीगाबाइट नेटवर्क आने वाला है। इस समय  5G की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही यहऐसा पहला शहर बन चुका है जहाँ सबसे पहले 5G नेटवर्क आएगा। आपको बता दें कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर चाइना मोबाइल के समर्थन से 5G नेटवर्क का परीक्षण किया गया।

चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शंघाई के होंगकू जिले में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू हो गई है। यहां पूरी कवरेज सुनिश्चित करने के लिए तीन महीने पहले से 5G बेस स्टेशन स्थापित किए गए। इसके साथ ही शहर के वाइस मेयर वू किंग ने 5G सपोर्ट के साथ आने वाले हुवावे के Mate X स्मार्टफोन के जरिए सबसे पहले 5G वीडियो कॉल किया। हुवावे Mate X की बात करें तो यह एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जो 5G सपोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था।

दूरसंचार और उद्योग विनियामक शंघाई म्यूनिसिपल इकॉनोमिक एंड इन्फोरमेटाइजेशन कमीशन के डिप्टी डायरेक्टर झांग जियामिंग ने कहा कि जिले में इस साल के अंत तक 5G नेटवर्क के 10,000 स्टेशन स्थापित करने का उद्देश्य रखा गया है। इसके साथ ही उम्मीद है कि 2021 तक 5G बेस स्टेशनों की संख्या को बढ़ा कर 30,000 से ज़्यादा कर दी जाएगी।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

ये हैं Digit Zero 1 अवॉर्ड विनर प्रोडक्ट्स, इन पर पाएं बेहतरीन डील्स

स्पेक्स कम्पेरिज़न: Samsung Galaxy Fold vs Huawei Mate X

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo