AI के कारण जाएगी ChatGPT बनाने वाले Sam Altman की नौकरी! कहा- खेती कर लूंगा, लेकिन..,बताया भविष्य के प्लान

AI के कारण जाएगी ChatGPT बनाने वाले Sam Altman की नौकरी! कहा- खेती कर लूंगा, लेकिन..,बताया भविष्य के प्लान

OpenAI के CEO Sam Altman ChatGPT और GPT-5 जैसे जनरेटिव AI मॉडल के निर्माता हैं. अब उन्होंने ही खुद अजूबा बयान दे दिया है. Sam Altman खुद यह कह रहे हैं कि भविष्य में AI इंसानों की जगह ले सकता है, यहां तक कि उनकी अपनी जगह भी खतरे में है और उनकी जगह कंपनी किसी AI को CEO बना सकती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Altman ने Conversations with Tyler पॉडकास्ट में कहा कि “उन्हें अपने आप पर शर्म आएगी अगर OpenAI पहली बड़ी कंपनी नहीं बनती है जिसको AI CEO चला रहा हो.” उनका कहना है कि अगर OpenAI जैसी कंपनी जो AI में दुनिया की अगुआ है, खुद को AI के हवाले नहीं कर पाती, तो यह उनके नेतृत्व की असफलता होगी. Altman ने आगे कहा कि वे अक्सर सोचते हैं कि “कैसे एक मशीन उन्हें OpenAI चलाने में पछाड़ सकती है और यह दिन बहुत दूर नहीं है.

Altman की सोच, इंसान की जगह लेगा AI

Altman का मानना है कि AI केवल नौकरियां खत्म नहीं करेगा, बल्कि “काम” का अर्थ ही बदल देगा. उन्होंने कहा, “एक किसान जो 50 साल पहले काम करता था, वह आज के ऑफिस वर्क को ‘असली काम’ नहीं मानेगा. इसलिए मैं इस बदलाव से डरता नहीं, बल्कि इसे नेचुरल प्रोग्रेशन मानता हूं.” Altman के मुताबिक, AI आने वाले कुछ सालों में OpenAI जैसी कंपनियों के कई विभागों को ऑटोमेट कर सकेगा और यह संभवतः 10 साल से भी पहले होगा.

AI के बाद खेतों की ओर वापसी

दिलचस्प बात यह है कि Altman ने पहले भी यह इशारा किया था कि अगर वह OpenAI से आगे बढ़ेंगे, तो वे टेक्नोलॉजी नहीं, खेती को अपनाएंगे. उन्होंने बताया कि उनके पास एक फार्महाउस है जहां वे ट्रैक्टर चलाते हैं, फल तोड़ते हैं और “सादगी में असली सुकून” पाते हैं. उनके पास San Francisco, Napa और Hawaii में कई प्रॉपर्टी हैं, लेकिन वे कहते हैं कि “फार्म लाइफ टेक्नोलॉजी लाइफ से ज्यादा सच्ची लगती है.”

AI और नौकरी संकट

Altman का मानना है कि AI अगले कुछ सालों में 30–40% टास्क अपने हाथ में ले लेगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि 40% नौकरियां खत्म हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि “इसका मतलब होगा कि लोग अपने काम का तरीका बदलेंगे, और नए काम भी बनेंगे.”

AI के जनक कहे जाने वाले Geoffrey Hinton ने चेतावनी दी है कि “AI से अरबपतियों की दौलत बढ़ेगी, लेकिन आम लोगों की नौकरियां जाएंगी और Musk जैसे लोग इसकी परवाह नहीं करेंगे.” उनका कहना है कि पैसे कमाने का नया तरीका वही होगा “मानव श्रम की जगह मशीनें लगाना.”

आपको बता दें कि Musk ने VivaTech 2024 में कहा था भविष्य में शायद किसी के पास कोई नौकरी नहीं होगी. अगर आप काम करना चाहें तो यह बस एक हॉबी जैसा होगा क्योंकि AI और रोबोट सब कुछ कर लेंगे. Musk के मुताबिक, यह वह दौर होगा जहां काम विकल्प बन जाएगा, जरूरत नहीं.

यह भी पढ़ें: AQI बढ़ने से हवा हुई जहरीली, पहली बार खरीदने जा रहे Air Purifier? गांठ बांध लें ये 5 बातें, वर्ना ‘डब्बा’ लगेगा हाथ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo