Qualcomm अब दौड़ेगा ऑटोमोबाइल ट्रैक पर… भारत में आयोजित किया पहला Snapdragon Auto Day

Qualcomm अब दौड़ेगा ऑटोमोबाइल ट्रैक पर… भारत में आयोजित किया पहला Snapdragon Auto Day

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजी का उपयोग अब एक नया मोड़ लेने जा रहा है. Qualcomm ने भारत में पहली बार Snapdragon Auto Day का आयोजन किया है. इससे यह साफ हो गया है कि कंपनी अब सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित नहीं रहना चाहती है बल्कि भारत की ऑटो इंडस्ट्री में भी एक बड़ी तकनीकी क्रांति लाने का इरादा रखती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Snapdragon Auto Day 2025 के आयोजन के साथ ही Qualcomm ने भारतीय मार्केट में ऑटो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने का पहला कदम बढ़ा दिया है. कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और Qualcomm India के प्रेसिडेंट, सावी सोइन ने इस मौके पर कहा, “Snapdragon अब भारत में प्रीमियम ऑटो अनुभव लाने के लिए तैयार है और ऑटो इंडस्ट्री में इनोवेशन को बढ़ावा देगा.”

AI से लैस Cockpit और सुरक्षा के लिए Smart टेक्नोलॉजी

Qualcomm का ऑटोमोटिव पोर्टफोलियो सिर्फ कनेक्टिविटी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह इमर्सिव कॉकपिट सॉल्यूशंस से लेकर AI आधारित पर्सनलाइज्ड इन-व्हीकल एक्सपीरियंस तक फैला हुआ है. कंपनी की तकनीक 3D UI/UX डिज़ाइन, वर्चुअल असिस्टेंट्स, और ऑडियो-ग्राफ़िक्स जैसी खूबियों के साथ कारों को स्मार्ट बनाने पर केंद्रित है. इसके साथ ही Qualcomm की ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) तकनीक वाहन की सुरक्षा और ऑटोमेशन को बेहतर बनाती है.

V2X (Vehicle-To-Everything) तकनीक के ज़रिए कारें अब आसपास के वातावरण से रीयल-टाइम में कनेक्ट हो सकती हैं, जिससे ड्राइवर को बेहतर सतर्कता मिलती है.

Snapdragon Digital Chassis: इवेंट का सबसे बड़ा आकर्षण

Snapdragon Auto Day 2025 में Qualcomm ने अपनी प्रमुख टेक प्लेटफॉर्म Snapdragon Digital Chassis को प्रदर्शित किया, जो चार मुख्य हिस्सों में बंटी है:

Snapdragon Auto Connectivity: यह वाहन के अंदर और आसपास सुरक्षित कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है, जिससे सेफ्टी ऐप्स, इंफोटेनमेंट और अन्य फीचर्स स्मूद चलते हैं.

Snapdragon Cockpit: एक ऑल-इन-वन आर्किटेक्चर जो कारों को AI बेस्ड अनुभवों से लैस करता है, जैसे वर्चुअल असिस्टेंट, एडवांस ग्राफिक्स और स्मार्ट ऑडियो.

Snapdragon Ride: ADAS से लैस कस्टमाइजेबल समाधान, जो बेहतर कंट्रोल और लोकेशन मैपिंग जैसी खूबियां देता है.

Snapdragon Car-to-Cloud: क्लाउड से जुड़े सॉल्यूशंस जो व्हीकल फीचर्स को OTA (Over-the-Air) अपडेट्स के ज़रिए लगातार अपग्रेड करने में मदद करते हैं.

कंपनी का उद्देश्य भारत जैसे बाजार में स्केलेबल और क्लाउड-बेस्ड ऑटोमोटिव सॉल्यूशंस प्रदान करना है, जिससे न केवल वाहन निर्माता अपनी टेक्नोलॉजी तेजी से डेवलप कर सकें, बल्कि ग्राहकों को भी लगातार बेहतर सुविधाएं मिलती रहें.

यह भी पढ़ें: UPI को लेकर बड़ा अपडेट, बिना पिन डाले ही हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे काम करेगा नया सिस्टम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo