डाउनलोडिंग स्पीड में टॉप पर रहे Vi यूजर्स के लिए झटका, इन प्लान्स की कीमत में हुई बड़ी बढ़ोत्तरी, जानें कारण

डाउनलोडिंग स्पीड में टॉप पर रहे Vi यूजर्स के लिए झटका, इन प्लान्स की कीमत में हुई बड़ी बढ़ोत्तरी, जानें कारण
HIGHLIGHTS

Vi ने अपने फैमिली पोस्टपेड प्लान्स की कीमत में इजाफा कर दिया है

आपको बता देते है कि अभी हाल ही में सामने आया था कि Jio और Airtel को पीछे छोड़कर Vi डाउनलोडिंग स्पीड में टॉप पर आ गया है

लेकिन अब सामने आ रहा है कि कंपनी ने अपने फैमिली पोस्टपेड प्लान्स की कीमत में इजाफा किया है, ये यूजर्स के लिए बड़ा झटका है

वोडाफोन आइडिया ने पूरे भारत में फैमिली पोस्टपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है। आपको बता देते है कि, Vi ने कुछ महीने पहले कुछ पोस्ट सर्कल में फैमिली पोस्टपेड प्लान की कीमतों में वृद्धि की, और अब, टेल्को ने पूरे देश में एक ही योजना को लागु कर दिया है, इसका मतलब है कि पूरे देश में Vi के Family Postpaid Plans की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता देते है कि दो एंट्री-लेवल पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें 598 रुपये से बढ़ाकर 649 रुपये और 699 रुपये से बढ़ाकर 799 रुपये कर दी गई है। इससे पहले दोनों प्लान्स पांच सर्किलों में उपलब्ध थे जिनमें यूपी ईस्ट, चेन्नई, तमिलनाडु, कोलकाता और महाराष्ट्र और गोवा आदि आते हैं। 

Vi Family Postpaid कनेक्शन की लेने के इच्छुक ग्राहक अब 649 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये, 948 रुपये या 1,343 रुपये वाले प्लान ले सकते हैं। हाल ही में यह भी सामने आ चुका है कि प्राइस हाइक को लेकर अभी Vi कुछ देरी चाहता है, लेकिन ऑपरेटर के इस कदम से विश्लेषकों को आश्चर्य हो रहा है।

कितना बढ़ा है Vi के इन फैमिली पोस्टपेड प्लान्स का दाम

जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया है, 598 रुपये वाले फैमिली पोस्टपेड प्लान की कीमत अब 649 रुपये प्रति माह हो गई है, जबकि 699 रुपये वाले फैमिली प्लान की कीमत 799 रुपये प्रति माह कर दी गई है, आपको बता देते है कि यह प्राइस किसी भी टैक्स आदि को हटाकर हम आपको बता रहे हैं। प्राइस बढ़ने को लेकर यह जानकारी टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट से आई है।

क्या मिलता है इन पोस्टपेड प्लान्स में

अगर हम 649 रुपये वाले फैमिली पोस्टपेड प्लान की बात करें तो इसमें दो कनेक्शन (एक प्राइमरी और एक ऐड-ऑन कनेक्शन) आपको मिलता है। इसमें 80GB डेटा (प्राइमरी के लिए 50GB और सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 30GB) के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर महीने 100 SMS भी  मिलते हैं। 

हालाँकि इसके अलावा 799 रुपये के फैमिली पोस्टपेड प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको तीन कनेक्शन (एक प्राइमरी और दो ऐड-ऑन), 120GB डेटा (प्राइमरी के लिए 60GB और सेकेंडरी  कनेक्शन के लिए 30GB प्रत्येक) के साथ आता है। 799 रुपये के पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर महीने 100 एसएमएस और मुफ्त ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

डाउनलोडिंग स्पीड में Vi यानी Vodafone Idea है सबसे आगे

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि लगातार दूसरे महीने में डाउनलोडिंग स्पीड में गिरावट दर्ज की गई है, इस बात की जानकारी ट्राई की ओर से सामने आ रही है। आपको बता देते है कि ट्राई की हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार जियो की डाउनलोडिंग स्पीड फरवरी में कम हो गई है, ऐसा भी कह सकते है कि लगातार दूसरे महीने जियो की डाउनलोडिंग स्पीड में गिरावट देखी गई है। हालाँकि इसके बाद भी जियो 4G की अगर बात करें तो इस मामले में अभी भी जियो टॉप पायदान पर भी बैठा है। आपको बता देते हैं कि फरवरी में जियो की औसत डाउनलोडिंग स्पीड जनवरी के 17.9Mbps के मुकाबले 15.4Mpbs रही है. इसका मतलब है कि इसमें बड़ी गिरावट आई है। 

हालाँकि इसके अलावा Vi ने इस मामले में बाजी मारी है। आपको बता देते है कि अगर हम जियो की चर्चा दिसम्बर 2020 में करें तो यह लगभग यानी जियो की डाउनलोडिंग स्पीड यहाँ 20.2Mbps थी, हालाँकि इस समां के दौरान Vi की स्पीड 9.2Mbps हो गई थी इसके अलावा idea की अगर बात करें तो यह 8Mbps डाउनलोडिंग स्पीड पर था। इसके अलावा एयरटेल के साथ यह स्पीड 7.2Mbps थी। हालाँकि अभी हाल ही में Ookla की रिपोर्ट की मानें तो आपको बता देते है कि Vi को इस रिपोर्ट में सबसे फास्टेस्ट नेटवर्क की संज्ञा दी गई थी।

क्या कहती है Ookla की रिपोर्ट

Q4 2020 के लिए Ookla की नवीनतम रिपोर्ट में क्षेत्र में विभिन्न ऑपरेटरों द्वारा ब्रॉडबैंड और मोबाइल नेटवर्क के प्रदर्शन पर प्रकाश डाला गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Jio के पास 3.7 रेटिंग और एकमात्र पॉजिटिव NPS (नेट प्रमोटर स्कोर) के साथ फिक्स्ड ब्रॉडबैंड पर सबसे तेज औसत डाउनलोड स्पीड थी – यह आंकड़े ग्राहक संतुष्टि यानी कस्टमर सैटिस्फैक्शन पर आधारित हैं। एसीटी दूसरे स्थान पर, एयरटेल तीसरे और Excitel  इस मामले में चौथे स्थान पर रहा है। इसी अवधि के दौरान बीएसएनएल के पास फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की सबसे धीमी औसत डाउनलोड स्पीड देखी गई है, हालांकि हैथवे की रेटिंग और NPS सबसे कम थे। दक्षेस यानी सार्क देशों के बीच, भारत में 2020 के माध्यम से फिक्स्ड ब्रॉडबैंड पर सबसे तेज औसत डाउनलोड स्पीड थी, जिसमें भारत में मजबूत 2020 से मजबूत फाइबर लाइन तैनाती को श्रेय जाता है।

Vi यानी Vodafone Idea की मोबाइल डाउनलोड स्पीड

मोबाइल डेटा की बात करें तो, Vi यानी वोडाफोन आईडिया के पास Q4 2020 के दौरान सबसे तेज़ मोबाइल डाउनलोड स्पीड थी। एयरटेल 3.1 की समान रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर रहा है, लेकिन एनपीएस स्कोर कम था। जियो 2.9 की रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर थी। यह ध्यान देने योग्य है कि तीन दूरसंचार प्रदाताओं में से कोई भी एनपीएस स्कोर सकारात्मक नहीं था। सार्क देशों में, भारत 2020 के दौरान मोबाइल डाउनलोड की गति में तीसरा सबसे धीमा था। मालदीव 2020 तक सक्रिय 5G के साथ एकमात्र सार्क देश था। पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और भूटान दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें के लिए बहुत निकटता से समूहबद्ध थे। अफगानिस्तान में 2020 तक सार्क देशों के बीच सबसे धीमी औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड देखी गई।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo