HIGHLIGHTSअब UIDAI के नए ट्विट के अनुसार आपको आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर बदलने के लिए किसी भी डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं है
आप बेहद ही आसानी से अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं
UIDAI के अनुसार आपको किसी भी डॉक्यूमेंट के बिना अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने की जानकारी दी गई है, कैसे आधार में अपडेट कर सकते हैं मोबाइल नंबर, जानें यहाँ
Deal of the day : Oppo Reno 5 Pro 5G available on discounted price
With 8 GB RAM and 128 GB memory, Quad Camera and MediaTek Dimensity 1000+ chip for 5G network speed . Get extra 5% (Upto 500/-) off with Amazon Pay .
Click here to know more
Advertisements12-अंकों का आधार कार्ड या ऐसा भी कहा जा सकता है कि आधार नंबर आपके लिए इस समय एक जरुरी दस्तावेज है, यह आपके पते की पहचान होने के साथ आपके होने को भी सत्यापित करता है। अर्थात् कम शब्दों में ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह आपकी पहचान को सभी के सामने रखता है। आधार कार्ड में आपसे जुड़ी जानकारी के अलवा आपकी बायोमेट्रिक जानकारी के होने से यह आपके लिए वैसे ही एक जरुरी दस्तावेज बन जाता है। हालाँकि अगर आप आधार से जुड़ी या अन्य सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आपके मोबाइल नंबर को आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होना जरुरी है।
आपको बता देते है कि आपके मोबाइल नंबर का भी आधार कार्ड के साथ लिंक होना जरुरी है, ऐसा भी कहा जा सकता है कि आज आप जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे है, उसका आधार कार्ड के साथ अपडेट या लिंक होना जरुरी है। हालाँकि Aadhaar Card के साथ कई बार हमारा नम्बर यानी Mobile Number लिंक नहीं होता है। आप अपने Aadhaar Card के अस्त अपने Mobile Number को यूँ तो आसानी से लिंक कर सकते हैं, और ही आपको ऐसा करने के लिए ऑनलाइन कुछ जरुरी दस्तावेज देने होते हैं और आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर के साथ लिंक हो जाता है, हालाँकि अगर आपका नंबर बदल गया है तो भी आप अपने आधार कार्ड के साथ UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने नए मोबाइल नंबर को चेंज कर सकते हैं। लेकिन इस काम को UIDAI ने और भी आसान बना दिया है, अब आपको अपने आधार कार्ड को अपने नए मोबाइल नंबर के साथ लिंक करने के लिए किसी भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है। इसे लेकर UIDAI ने एक ट्विट भी किया है।
#UpdateMobileInAadhaar
— Aadhaar (@UIDAI) January 25, 2021
Adding a mobile number to Aadhaar doesn’t require any document. Just carry your Aadhaar to any nearby Aadhaar Center to place an add/update mobile number request.
Find your nearest Aadhaar Center here https://t.co/dtBtCH8Wqa pic.twitter.com/NpaBUBWsQy
आपको बस इतना करना है कि आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर अपने आधार कार्ड को लेकर जाना है, और वहां बड़ी आसानी से आपके मोबाइल नंबर यानी आपके नए मोबाइल नंबर को आधार के साथ लिंक कर दिया जाने वाला है। यह इतना ही आसान है जितना आपको यहाँ पढने से लग रहा है। हालाँकि अगर आप ऑनलाइन अपने आधार में अपने मोबाइल नंबर को ऑनलाइन ही अपडेट करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
Aadhaar पर मोबाइल नंबर को ऑफलाइन ही बदला जा सकता है और UIDAI ने निजी जानकारी के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए ऑनलाइन मेथड नहीं रखा है। हालांकि, आप इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और अपना कुछ समय बचा सकते हैं। इस काम के लिए आपका मौजूदा मोबाइल नंबर Aadhaar कार्ड पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
आप दो तरह से अपना मोबाइल नंबर आधार पर अपडेट कर सकते हैं:
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार