खतरे में लाखों Android डिवाइस! मोदी सरकार ने जारी की चेतावनी, फटाफट करें ये काम

HIGHLIGHTS

Android फोन को लेकर चेतावनी जारी

भारत सरकार की एजेंसी ने जारी किया अलर्ट

हैकर्स आपके फोन को कर सकते हैं कंट्रोल

फटाफट लेटेस्ट सिस्टम में करें फोन को अपग्रेड

खतरे में लाखों Android डिवाइस! मोदी सरकार ने जारी की चेतावनी, फटाफट करें ये काम

भारत सरकार ने Qualcomm चिपसेट वाले Android डिवाइस के लिए एक बड़ा सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) को देश के यूजर्स को आगाह करने की जिम्मेदारी दी गई है. एजेंसी समय-समय पर ऐसी खामियों को उजागर कर यूजर्स को अलर्ट करती रहती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब इस सरकारी एजेंसी ने एक बड़ा सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है. यह उन Android डिवाइस से जुड़ा है जो अलग-अलग क्वालकॉम चिपसेट्स पर चलते हैं. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी दी है. Qualcomm ने उन सिक्योरिटी इश्यू का डिटेल्ड डॉसियर तैयार किया है, जो Google की Threat Analysis Group ने सबसे पहले पकड़े और बताए थे.

हैकर्स चुरा सकते हैं पर्सनल डेटा

सिक्योरिटी एजेंसी ने यह भी बताया है कि ये ताजा समस्याएं इतनी गंभीर हैं कि हैकर्स इनका फायदा उठाकर आपके फोन से पर्सनल डेटा चुरा सकते हैं. इसके अलावा वे डिवाइस पर कोई भी कोड चला सकते हैं और डिवाइस का एक्सेस हासिल कर सकते हैं. जिससे यूजर्स को लाखों का नुकसान हो सकता है.

CERT-In का इस महीने का सिक्योरिटी बुलेटिन हाई सीवियरिटी रेटिंग के साथ आया है. इसमें ढेर सारे क्वालकॉम चिपसेट्स में पाई गई कई कमजोरियों की बात की गई है, जो फोन्स, GPU, Wi-Fi मॉडम और बाकी चीजो को पावर देते हैं.

नोट में कहा गया है, “क्वालकॉम चिपसेट्स ढेर सारे डिवाइस को कनेक्टिविटी, AI और प्रोसेसिंग पावर देते हैं. इनके कई प्रोडक्ट्स में एक से अधिक कमजोरियाँ पाई गई हैं.” ये समस्याएँ बहुत गंभीर हैं और Qualcomm अपने सभी फोन पार्टनर्स, आम यूजर्स और एंटरप्राइज डिवीजन्स को इन खतरों की लिस्ट के बारे में चेता रहा है.

कंपनी ने उन Snapdragon चिपसेट्स और मॉडम्स की डिटेल्स भी शेयर की हैं, जो इन कमजोरियों से प्रभावित हैं और जिन पर तुरंत ध्यान देना जरूरी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्होंने डिटेल्स एनालिसिस की और पाया कि Snapdragon 480+ 5G, Snapdragon 662, 8 Gen 2 और यहां तक कि 2024 का फ्लैगशिप 8 Gen 3 जैसे पॉपुलर चिपसेट्स भी ‘प्रभावित चिपसेट्स’ की लिस्ट में शामिल हैं.

CERT-In और Qualcomm के मुताबिक, ये कमजोरियां CVE-2025-21479, CVE-2025-21480 और CVE-2025-27038 जैसी जीरो-डे वल्नरेबिलिटी हैं, जिनका कुछ हैकर्स ने टारगेटेड अटैक्स में इस्तेमाल किया हो सकता है. ये फ्लॉज मेमोरी करप्शन और यूज-आफ्टर-फ्री बग्स की वजह से हैं, जो क्वालकॉम के Adreno GPU और DSP सर्विस में पाए गए हैं.

लगता है Qualcomm को इन समस्याओं की जानकारी है. हालांकि चिंता की बात यह है कि CERT-In के नोट के मुताबिक, इनमें से कुछ कमज़ोरियों का हैकर्स पहले ही फायदा उठा चुके हो सकते हैं. अब अपने डिवाइस को सेफ रखने के लिए और आपको देर नहीं करनी चाहिए.

सेफ रहने के लिए करें ये काम

सबसे आसान और जरूरी तरीका है कि आप अपने फोन में लेटेस्ट Android सिक्योरिटी पैच इंस्टॉल करें, जो क्वालकॉम चिपसेट्स यूज करने वाले सभी ब्रांड्स ने अब तक रिलीज कर दिया है. मई 2025 सिक्योरिटी अपडेट में इन कमजोरियों को ठीक किया जा रहा है.

फोन को अपडेट करने के लिए अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की Settings में जाएं. फिर System या About Phone सेक्शन में Software Update या System Update ऑप्शन ढूंढें. अगर मई 2025 सिक्योरिटी पैच उपलब्ध है, तो उसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें. सुनिश्चित करें कि आपका फोन वाई-फाई से कनेक्टेड हो और बैटरी पर्याप्त हो.

यह भी पढ़ें: 30 दिन तक धकाधक चलेगा सिम, साथ में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत केवल 147 रुपये से शुरू

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo