पिछले हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज़ OTT पर रिलीज़ हुई हैं जिनमें माधुरी दीक्षित की डेब्यू वेब सीरीज़ द फेम गेम (The Fame Game) और कंगना राणावत का रिऐलिटि शॉ लॉक अप (Lock Upp) शामिल हैं। अगर आप कुछ नया देखना चाह रहे हैं तो इन शॉ को अपना अगला विकल्प बना सकते हैं। चलिए जानते हैं इनके नाम और उपलब्धता…
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
The Fame Game
माधुरी दीक्षित की OTT डेब्यू वेब सीरीज़ नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज़ हो चुकी है। पहले इस वेब सीरीज़ को Finding Anamika नाम दिया जाना था जिसे बाद में The Fame Game’ नाम दिया गया। कहानी में जानी-मानी एक्ट्रेस अचानक से अपोने घर से गायब हो जाती है और पुलिस उनकी तलाश में लग जाती हैं।
फिल्म में Sanya Malhotra और Vikrant Massey अहम किरदार निभा रहे हैं। कहानी में एक नए शादीशुदा जोड़ी की कहानी दिखाई गई है। अपनी कास्ट और स्टेटस से बाहर हट कर शादी करने के कारण जोड़े को इनके घरवाले मारने के लिए इनके पीछे पड़े हैं।
Lock Up
एक्ट्रेस Kangana Ranaut का OTT डेब्यू नए रिऐलिटि शॉ से होने वाला है। शॉ में कुल 24 घंटे के एपिसोड होने वाले हैं जिसमें 16 कोंटरोवर्शल सेलेब्रिटीज़ हिस्सा लेंगे और इन्हें महीनों के लिए बाहरी दुनिया से दूर बंद रखा जाएगा। शॉ को आज यानि 27 फरवरी से शुरू किया जाएगा।