भूल जाइए Truecaller! लॉन्च हुआ Ad-Free ऐप LiveCaller, Caller-ID चेक करने में आएगा काम
LiveCaller Launched: Truecaller का इस्तेमाल Caller-ID के तौर पर लाखों यूजर्स के द्वारा किया जाता है. अब Truecaller को टक्कर देने के लिए एक नया ऐप आया है. इसका नाम LiveCaller है. इसको Sync.ME ने डेवलप किया है. आपको बता दें कि LiveCaller iPhone यूजर्स के लिए एक नया रियल-टाइम कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप है.
Surveyयह ऐप स्पैम कॉल्स, रोबोकॉल्स, टेलीमार्केटर्स और फ्रॉड कॉल्स से बिना किसी लागत के सुरक्षा प्रदान करता है. आपको बता दें कि LiveCaller Apple के Live Caller ID Lookup फ्रेमवर्क का उपयोग करता है. इससे यह इनकमिंग कॉल्स की जानकारी को सीधे कॉल स्क्रीन पर डिस्प्ले करता है. अच्छी बात है कि यह यूजर्स से कॉन्टैक्ट्स एक्सेस करने या अकाउंट बनाने की मांग नहीं करता है.
LiveCaller कैसे करता है काम?
आपको बता दें कि LiveCaller Apple के iOS 18.2 या इसके नए वर्जन्स पर आधारित Live Caller ID Lookup फ्रेमवर्क का उपयोग करता है. यह फ्रेमवर्क कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप्स को अनजान कॉल्स की पहचान करने की सुविधा देता है. इसके लिए ऐप को ओपन करने की जरूरत नहीं है ना ही किसी सेंसिटिव परमिशन्स देनी की जरूरत.
जब iPhone पर कोई कॉल आता है, LiveCaller उस नंबर को एक्सेस करता है और उसे एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के साथ सुरक्षित करता है. नंबर को Sync.ME के डेटाबेस में चेक किया जाता है. जिसमें 4 बिलियन से अधिक फोन नंबर्स की जानकारी उपलब्ध है.
कॉलर की डिटेल्स जैसे नाम, लोकेशन या स्पैम/फ्रॉड स्टेटस, रियल-टाइम में कॉल स्क्रीन के पॉपअप या फुल-स्क्रीन इंटरफेस पर दिखता है. Sync.ME का दावा है कि यूजर का कॉल डेटा कलेक्ट नहीं किया जाता और यह प्रोसेस पूरी तरह गोपनीय रहती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LiveCaller 28 भाषाओं में उपलब्ध है और इसे App Store से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है.
LiveCaller के फीचर्स
यह ऐप अनजान कॉल्स की जानकारी जैसे कॉलर का नाम, लोकेशन या स्पैम स्टेटस तुरंत कॉल स्क्रीन पर फ्लैश करता है. Apple के फ्रेमवर्क के कारण ऐप को बैकग्राउंड में चलाने या कॉन्टैक्ट्स एक्सेस करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. इसके अलावा यहस्पैम कॉल्स, रोबोकॉल्स, टेलीमार्केटर्स और फ्रॉड कॉल्स को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट और फ्लैग करता है.
खास बात है कि यूजर्स को कॉल रिसीव करने से पहले वॉर्निंग मिलती है, जिससे फाइनेंशियल फ्रॉड से बचा जा सकता है. इसके लिए कॉन्टैक्ट्स, कॉल हिस्ट्री या अकाउंट क्रिएशन की जरूरत नहीं, जो इसे Truecaller जैसे ऐप्स से अलग बनाता है. होमोमॉर्फिक एनक्रिप्शन यूजर डेटा को पूरी तरह सुरक्षित रखता है. LiveCaller वर्तमान में बिना किसी सब्सक्रिप्शन या विज्ञापनों के पूरी तरह मुफ्त है.
यह भी पढ़ें: चलने के 5 मिनट बाद ही AC का ‘बाप’ बन जाएगा कूलर, 200 रुपये से भी कम खर्च में हो जाएगा जुगाड़, कमरा बन जाएगा शिमला!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile