HIGHLIGHTS
इस डिवाइस में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, इस डिवाइस की स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इस फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी LG ने बाज़ार में अपना एक नया टैबलेट G पैड III 8.0 पेश किया है. यह डिवाइस ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 8-इंच की डिस्प्ले भी दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल है.
Survey
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
साथ ही इस डिवाइस में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, इस डिवाइस की स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इस फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है. इस डिवाइस का साइज़ 210.7 x 124.1 x 7.9mm और वजन 309 ग्राम है. यह टैबलेट एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है. इस डिवाइस को फ़िलहाल कनाडा में ख़रीदा जा सकता है.
इसे भी देखें: आसुस जेनपैड Z8 में मौजूद हो सकती है 8-इंच की डिस्प्ले
इसे भी देखें: शाओमी का रेड्मी 3A को TENAA से मिला अप्रूवल, 4000mAh बैटरी और 16MP कैमरा से लैस