Reliance Jio IPTV सेट-टॉप-बॉक्स की तस्वीर लीक, जल्द होने वाला है लॉन्च

HIGHLIGHTS

उम्मीद है कि, Jio की 4G सेवा की तरह ही Jio IPTV सेट-टॉप-बॉक्स सेवा ही काफी सस्ती होगी.

Reliance Jio IPTV सेट-टॉप-बॉक्स की तस्वीर लीक, जल्द होने वाला है लॉन्च

जैसा हम सब पहले से ही जानते हैं कि 4G सेवा के बाद अब Jio बाज़ार में अपनी Jio IPTV सेट-टॉप-बॉक्स सेवा को बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाला है. हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी अपनी इस सेवा को कब तक पेश करेगी. हालाँकि इसके बारे में कुछ लीक्स जरुर सामने आये हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब Reliance Jio IPTV सेट-टॉप-बॉक्स की एक तस्वीर लीक हुई है. जिसमें इसे अच्छे से देखा जा सकता है. इस तस्वीर को Candytech ने शेयर किया है. इस तस्वीर में एक ब्लू-कलर का रिटेल बॉक्स दिखाई दे रहा है, जिसपर Reliance Jio की ब्रांडिंग नज़र आ रही है. इन तस्वीरों में इस डिवाइस को कई एंगल्स से देखा जा सकता है. 

इस डिवाइस में स्टैण्डर्ड केबल कनेक्टर, HDMI, USB और ऑडियो, वीडियो आउटपुट के साथ ही ईथरनेट पोर्ट भी नज़र आ रहा है. उम्मीद कि जा रही है कि Jio की यह सेवा भी बहुत ही सस्ती होगी. बता दें कि कंपनी ने सितम्बर 2016 में बाज़ार में अपनी 4G सेवा पेश की थी, जिसके बाद से ही भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल देखी जा सकती है.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo