जियो ने जियोफाई की कीमत में की कटौती, अब मिल रहा है सिर्फ Rs. 999

HIGHLIGHTS

जियोफाई को यूजर फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं, फ्लिपकार्ट पर भी यह Rs. 999 की कीमत में आज मिल रहा है.

जियो ने जियोफाई की कीमत में की कटौती, अब मिल रहा है सिर्फ Rs. 999

रिलायंस जियो ने लिमिट टाइम के लिए अपने 4G हॉटस्पॉट जियोफाई की कीमत में कटौती की है. यह कटौती फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रख कर की गई है. पहले इस डिवाइस की कीमत Rs. 1,999 थी और अब यानी की 20 सितम्बर से इसकी कीमत Rs. 999 कर दी गई है. यह कीमत 30 सितम्बर तक जारी रहेगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसका मतलब है कि, अगर कोई जियोफाई को 20 से 30 सितम्बर के बीच खरीदेगा तो उसे यह 4G हॉटस्पॉट सिर्फ Rs. 999 में मिल जायेगा. इसे jio.com और फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है.

यह ऑफर जियोफाई फेस्टिवल सेलिब्रेशन के नाम से जाना जा रहा है. यह JioFi M2S मॉडल नंबर पर उपलब्ध है. इसमें 2300mAh की बैटरी मौजूद है. इसके साथ जियो सिम कार्ड भी मिलता है. इसे आधार कार्ड के जरिये एक्टिव किया जा सकता है. इस डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए एक सिम की जरूरत पड़ती है. 

फ्लिपकार्ट पर JioFi M2S Wireless Data Card (Black),999 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo