HIGHLIGHTSआज IPL 2020 में SRH vs KXIP की भीडंत होने वाली है
अगर आप इस IPL 2020 Match का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा
आइये आपको बताते हैं कि आप कैसे फ्री में देख सकते हैं IPL 2020 का यह IPL Match
Vostro 3501
Popular tech to stay connected anywhere. Save more on exciting Dell PCs.
Click here to know more
Advertisementsआज Indian Premier League (IPL) का 22वां मैच होने का रहा है, यह IPL का 13वां सीजन है, और इस बार इसे भारत में नहीं बल्कि कोरोना वायरस महामारी के चलते यूनाइटेड अरब अमीरात में आयोजीय किया जा रहा है। आज के मैच की बात करें तो यह IPL match SRH vs KXIP यानी Sunrisers Hyderabad और Kings XI Punjab के बीच होने जा रहा है। कोरोनावायरस महामारी के चलते IPL 2020 के सभी मैच बिना किसी भी ऑडियंस के ही हो रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको इन सब चीजों के बारे में क्यों बता रहे है, यह तो आप इंटरनेट पर जाकर भी खोज करके देख सकते है।
यहाँ आपको बता देते है कि हम आपको यहाँ IPL 2020 के IPL match आदि की जानकारी दे ही रहे हैं, इसके अलावा हम आपको यह भी बताने जा रहे हैं कि आप इन IPL match को कैसे देख सकते हैं। आपको बता देते हैं कि आप आज के SRH vs KXIP IPL Match को अपने मोबाइल फोन के अलावा अपने टीवी या अपने PC पर भी देख सकते हैं। हालाँकि ऐसा आप कैसे कर सकते हैं, आइये अब आपको बताते है कि आप IPL 2020 Match अपने इन डिवाइस में किसी एक पर कैसे देख सकते हैं।
आपको बता देते है कि IPL 2020 के स्ट्रीमिंग और ब्रोडकास्टिंग राईट स्टार नेटवर्क के पास हैं। आप स्टार स्पोर्ट्स 1, Star Sports 1 HD चैनल्स पर जाकर भी इन IPL 2020 Match को देख सकते हैं, हालाँकि इसके लिए आपको अपने केबल पैक में स्पोर्ट्स पैक को भी शामिल करना होगा। हालाँकि भारत में आप मात्र केबल पर ही नहीं इसके अलावा आप Hotstar जिसे अब Disney+ Hotstar पर दिया गया है पर IPL 2020 के सभी मैच ऑनलाइन देख सकते हैं।
आपको बता देते है कि हालाँकि यह फ्री में नहीं है लेकिन आपको मात्र एक ही बार एक साल के लिए इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पैसे देने होते हैं, और आप मैच के अलावा भी कई अन्य कॉन्टेंट का आनंद भी यहाँ ले सकते हैं। अगर आप Disney+ Hotstar का VIP या Premium सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको इसके लिए क्रमश; Rs 399 VIP सब्सक्रिप्शन के लिए एक साल के लिए देना होगा, इसके अलावा अगर आप प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको इसके लिए एक महीने के लिए Rs 299 देने होंगे, साथ ही एक साल के लिए आपको Rs 1,499 देने होंगे। हालाँकि अगर आप इस सेवा को लेना नहीं चाहते हैं और रिलायंस जियो के नेटवर्क का इस्तेमाल आप करते हैं तो कुछ ऐसे प्लान्स हैं, जिनके साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन (VIP) मिल रहा है। आइये जानते हैं इन प्लान्स के बारे में…
हालांकि, पिछले साल हॉटस्टार ने मुफ्त पैकेज के साथ कुछ नया करने का फैसला लिया था, जिससे उपयोगकर्ताओं को 5 मिनट की देरी से फीड देखने की अनुमति मिलती थी। अब, यह उपयोगकर्ता को सदस्यता लेने के लिए कहने से पहले 5 मिनट तक आईपीएल लाइव देखने देता है। सभी डिज़नी + हॉटस्टार पैक्स में सबसे सस्ता है इसका “all sports subscription” प्लान यह आपको मात्र Rs 299 प्रतिवर्ष में ही मिल जाता है। यदि आप केवल स्पोर्ट्स से अधिक में रुचि रखते हैं, तो आप डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी सदस्यता पैक पर भी विचार कर सकते हैं, जिसकी कीमत सालाना 365 रुपये है। इन दोनों प्लान्स में से एक को लेने के बाद आप बड़ी आसानी IPL 2020 के सभी मैच अपने घर बैठे या अपने मोबाइल फोन पर बड़ी आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि आप MI vs CSK IPL 2020 के मैच के अलावा Mumbai Indians vs Chennai Super Kings IPL 2020 Live streaming भी ऑनलाइन देख सकते हैं।
हालाँकि अगर आपके पास Jio का नंबर है तो आपको बता देते हैं कि अपने कुछ प्लान्स के साथ जियो की ओर से आपको Disney+ hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है, आप इस सब्सक्रिप्शन को फ्री में अपने मोबाइल फोन या टीवी पर IPL 2020 के मैच देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि आखिर किन प्लान्स के साथ जियो आपको यह ऑफर दे रहा है।
इस प्लान की अगर बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान में आपको 90GB डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको 28 दिनों की वैलिडिटी के हिसाब से रोजाना 3GB डाटा मिलता है। हालाँकि इसमें आपको 6GB डाटा अतिरिक्त भी दिया जा रहा है, जो आपके डेली डाटा के ख़त्म होने के बाद आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में आपको जियो टू जियो फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है, इसके अलावा 1000 मिनट अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए आपको दिए जा रहे हैं, हालाँकि इतना ही नहीं इस प्लान में आपको 100 SMS डेली भी दिए जा रहे हैं। इस प्लान में आपको जियो एप्स का कोम्प्लेमेंट्री एक्सेस भी मिल रहा है, इन एप्स में Jio Cinema, Jio TV और अन्य शामिल हैं।
इस सालाना प्रीपेड प्लान में आपको 2GB डेली डाटा मिल रहा है, यह आपको 365 दिनों के लिए मिल रहा है। इसके अलावा 10GB डाटा आपको अलग से दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि आपको इस प्लान में 12 महीने के लिए कुल 740GB डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको एक साल का Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसके अलावा आपको जियो नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है, इसके अलावा 12000 मिनट आपको अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए मिल रहे हैं। प्लान में आपको 100 SMS प्रतिदिन की दर से भी मिल रहे हैं। इसके अलावा जियो एप्स का एक्सेस भी आपको इस प्लान में दिया जा रहा है।
आपको बता देते हैं कि Rs 849 की कीमत में ऊपर आने वाले सभी जियोफाइबर प्लान्स के साथ आपको IPL 2020 की लाइव स्ट्रीमिंग का एक्सेस मिलने वाला है। यह सभी प्लान Disney+ Hotstar के एक साल के VIP Content के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।
डिज़नी + हॉटस्टार को मासिक या वार्षिक आधार पर सब्सक्राइब किया जा सकता है। यदि उपयोगकर्ता प्रीमियम सदस्यता की तलाश कर रहे हैं, तो उन्हें एक वर्ष के लिए 1499 रुपये देने होंगे। वे हर महीने 299 रुपये का भुगतान कर सकते हैं। डिज़नी + हॉटस्टार भी एक वीआईपी सदस्यता प्रदान करता है जिसकी कीमत पूरे वर्ष के लिए 399 रुपये है। दोनों प्लान यूजर्स को लाइव स्ट्रीम आईपीएल 2020 को देखने की सुविधा देंगे।
नोट: रिलायंस जियो के अन्य कई प्रीपेड प्लान्स के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार