Instagram ने लॉन्च किया नया ऐप Edits, चुटकियों में होगी वीडियो एडिटिंग, Reel बनाने वालों की मौज!

Instagram ने लॉन्च किया नया ऐप Edits, चुटकियों में होगी वीडियो एडिटिंग, Reel बनाने वालों की मौज!

Instagram काफी पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है. कंपनी नए-नए फीचर्स लॉन्च करती रहती है. अब कंपनी ने अपना नया स्टैंडअलोन ऐप Edits लॉन्च कर दिया है. इसका फायदा कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा. यह ऐप कंटेंट क्रिएटर्स लिए वीडियो शूटिंग, एडिटिंग और ऑर्गनाइजेशन को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह ऐप TikTok की सिस्टर ऐप CapCut का सीधा जवाब है. आपको बता दें कि CapCut मोबाइल और डेस्कटॉप वीडियो एडिटिंग में पॉपुलर है. Edits में बैकग्राउंड रिप्लेसमेंट, ऑटोमैटिक कैप्शनिंग, AI-पावर्ड इमेज-टू-वीडियो कन्वर्जन और परफॉरमेंस इनसाइट्स जैसे फीचर्स हैं. Meta का यह कदम ByteDance की CapCut को कड़ी टक्कर देने की रणनीति का हिस्सा है.

Edits ऐप का ऐलान और लॉन्च

Instagram के हेड Adam Mosseri ने जनवरी 2025 में एक रील के जरिए Edits को अनाउंस किया. इस घोषणा के साथ ही ऐप को Apple App Store और Google Play Store पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉन्च डेट 13 मार्च से टलकर 31 मार्च 2025 हो गई. अब फाइनली यह ऐप 22 अप्रैल 2025 को iOS और Android दोनों के लिए रिलीज हो गया.

Instagram के हेड Mosseri ने इसे “वीडियो एडिटिंग से ज्यादा, क्रिएटिव टूल्स का पूरा सूट” बताया. उनके मुताबिक, इसमें इंस्पिरेशन टैब, आइडिया ट्रैकिंग, हाई-क्वालिटी कैमरा, एडवांस्ड एडिटिंग टूल्स, ड्राफ्ट शेयरिंग और Instagram रील्स के लिए परफॉरमेंस इनसाइट्स जैसे फीचर्स हैं.

Edits ऐप कैसे काम करता है?

Meta के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, Edits का मकसद क्रिएटर्स को Instagram, Facebook और दूसरी प्लेटफॉर्म्स पर खुद को बेहतर तरीके से एक्सप्रेस करने में मदद करना है. वीडियो प्रोडक्शन में अक्सर कई ऐप्स और जटिल वर्कफ्लो की जरूरत पड़ती है, लेकिन Edits इसमें कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं.

सिम्प्लीफाइड वर्कफ्लो: इससे यूजर्स 10 मिनट तक के वीडियो शूट कर सकते हैं. इसके अलावा वे प्रोजेक्ट्स आसानी से मैनेज कर सकते हैं और हाई-क्वालिटी कंटेंट एक्सपोर्ट कर सकते हैं. वीडियो को Instagram और Facebook पर डायरेक्ट शेयर किया जा सकता है या बिना वॉटरमार्क के दूसरी प्लेटफॉर्म्स के लिए एक्सपोर्ट किया जा सकता है. यह CapCut के फ्री वर्जन में वॉटरमार्क की लिमिटेशन को पीछे छोड़ता है.

एडवांस्ड एडिटिंग टूल्स: इसमें फ्रेम-एक्यूरेट टाइमलाइन, क्लिप-लेवल एडिटिंग, ऑटो-एन्हांस ऑप्शन्स, ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट्स, ट्रांज़िशन्स, ऑटो-जेनरेटेड कैप्शन्स, वॉयस इफेक्ट्स और बैकग्राउंड नॉयज़ रिडक्शन जैसे टूल्स हैं. AI-पावर्ड इमेज एनिमेशन से स्टैटिक इमेज को वीडियो में बदला जा सकता है, जो क्रिएटिव ऑप्शन्स को बढ़ाता है.

परफॉरमेंस इनसाइट्स: इसका लाइव इनसाइट्स डैशबोर्ड रियल-टाइम डेटा देता है, जैसे स्किप रेट, फॉलोअर्स और नॉन-फॉलोअर्स की एंगेजमेंट, और रील्स की रिकमंडेशन पर असर डालने वाले फैक्टर्स. यह क्रिएटर्स को समझने में मदद करता है कि क्या काम कर रहा है और क्या नहीं.

इंस्पिरेशन और आइडिया मैनेजमेंट: एक डेडिकेटेड टैब ट्रेंडिंग ऑडियो और रील्स से इंस्पिरेशन देता है, जबकि दूसरा टैब आइडियाज़ को ट्रैक करने के लिए है. यूज़र्स ड्राफ्ट्स को दोस्तों या दूसरे क्रिएटर्स के साथ शेयर कर सकते हैं.

Meta ने बताया कि Edits में जल्द ही कई नए फीचर्स भी जुड़ेंगे.

कीफ्रेम्स: वीडियो टाइमिंग, मोशन और इफेक्ट्स को सटीक पॉइंट्स पर एडजस्ट करने की सुविधा.

मॉडिफिकेशन: AI इफेक्ट्स से वीडियो का लुक और फील तुरंत बदलने का ऑप्शन.

कोलैबोरेशन: ड्राफ्ट्स को फ्रेंड्स, क्रिएटर्स या ब्रांड्स के साथ शेयर करके फीडबैक लेना.

क्रिएटिविटी: ज़्यादा फॉन्ट्स, टेक्स्ट एनिमेशन्स, ट्रांज़िशन्स, वॉयस इफेक्ट्स, फिल्टर्स और रॉयल्टी-फ्री म्यूज़िक के ऑप्शन्स.

Meta ने पिछले साल से कई क्रिएटर्स के साथ कॉलैबोरेट किया और उनके फीडबैक को शामिल किया. हाल ही में कुछ क्रिएटर्स को अर्ली एक्सेस दिया गया, जिससे ऐप को और बेहतर बनाया गया.

CapCut से मुकाबला

Edits को CapCut के डायरेक्ट कॉम्पिटिटर के तौर पर देखा जा रहा है. खासकर जब से CapCut और TikTok को जनवरी 2025 में US में बैन का सामना करना पड़ा (हालांकि TikTok बाद में रीस्टोर हुआ). CapCut के कई फीचर्स, जैसे ऑटोमैटिक कैप्शन्स और नॉयज रिडक्शन, अब पेड सब्सक्रिप्शन में हैं, जबकि Edits इन्हें फ्री ऑफर करता है.

Edits का Instagram इकोसिस्टम के साथ डायरेक्ट इंटीग्रेशन इसे रील्स और स्टोरी 2क्रिएटर्स के लिए ज़्यादा सुविधाजनक बनाता है. हालांकि, Mosseri का कहना है कि Edits “CapCut से काफी अलग” होगा, क्योंकि यह ज़्यादा क्रिएटिव टूल्स ऑफर करता है और टेम्पलेट्स की जगह आइडिया ट्रैकिंग पर फोकस करता है.

भारत में Edits का भविष्य

भारत में, जहां Instagram रील्स और शॉर्ट-फॉर्म वीडियो कंटेंट का क्रेज़ है, Edits क्रिएटर्स के लिए गेम-चेंजर हो सकता है. इसकी फ्री अवेलेबिलिटी और AI-पावर्ड टूल्स स्टूडेंट्स, इन्फ्लुएंसर्स और स्मॉल बिज़नेसेज़ के लिए आकर्षक हैं. CapCut की तरह, Edits भी 10 मिनट तक के वीडियो सपोर्ट करता है, जो YouTube Shorts और अन्य प्लेटफॉर्म्स के लिए भी यूज़फुल है. इसका नो-वॉटरमार्क एक्सपोर्ट ऑप्शन और हाई-क्वालिटी कैमरा इसे वर्सटाइल बनाता है. भारत में TikTok के 2020 बैन के बाद Instagram ने रील्स के ज़रिए मार्केट कैप्चर किया था, और अब Edits के साथ Meta यही रणनीति दोहरा रहा है.

यह भी पढ़ें: हर साल AC सर्विसिंग करवाते वक्त चेक करें ये 8 चीजें, कोई नहीं बना पाएगा बेवकूफ, मैकेनिक नहीं चाहता सबको पता चले ये बात!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo