HIGHLIGHTSआप आधार कार्ड में नाम, पते और डेट ऑफ़ बर्थ के साथ बदल सकते हैं अपना फोटो भी
आधार में कैसे बदलें अपना फोटो, आज हम आपको इसके बारे में ही बताने वाले है
आधार कार्ड में बड़ी ही आसानी से अपना फोटो भी बदला जा सकता है, आइये जानते हैं कैसे
भारत में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज़ बन गया है जिसका होना हमारे कई कामों के लिए आवश्यक है। आधार कार्ड में आपको डेमोग्राफ़िक जानकारी के साथ आपकी बायोमेट्रिक जानकारी भी होती है, हालाँकि कई बार ऐसा होता है कि आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की जरूरत होती है, कई बार हम अपने नाम, पते या अन्य किसी डिटेल को बदलना चाहते हैं, ऐसा हम आसानी से कर सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप आधार कार्ड में अपनी फोटो को भी बदल सकते हैं, शायद कुछ लोग इस बारे में नहीं जानते हैं लेकिन आप हम आपको बताने वाले है कि आखिर आप आधार कार्ड में अपनी फोटो को कैसे बड़ी आसानी से बदल सकते हैं, हालाँकि यह भी याद रखना जरूरी है कि आपके पास ऐसा करने के लिए इससे जुड़े जरुरी दस्तावेज भी होना अनिवार्य है।
UIDAI ने आधार कार्ड में अपने फोटो को बदलने के लिए कुछ स्टेप्स जारी किये हैं और बताया है कि कैसे आधार से अपनी फोटो को बदला जा सकता है। चलिए जानते हैं कैसे आपके आधार कार्ड में अपनी फोटो को बदल सकते हैं…
#MeraAadhaarMeriPehchaan
— Aadhaar (@UIDAI) December 22, 2020
अब आप घर बैठे UIDAI की वेबसाइट पर अपना नाम, पता, जन्मतिथि व लिंग अपडेट करा सकते हैं, https://t.co/II1O6P5IHq पर क्लिक करें और घर बैठे आधार अपडेट कराएँ। #Aadhaar pic.twitter.com/GhuLbLGAG3
अगर आपका मोबाइल नंबर खो गया है या किसी अन्य कारण से आप अपने आधार कार्ड पर दिए गए नंबर को बदलना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Aadhaar पर मोबाइल नंबर को ऑफलाइन ही बदला जा सकता है और UIDAI ने निजी जानकारी के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए ऑनलाइन मेथड नहीं रखा है। हालांकि, आप इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और अपना कुछ समय बचा सकते हैं। इस काम के लिए आपका मौजूदा मोबाइल नंबर Aadhaar कार्ड पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
आप दो तरह से अपना मोबाइल नंबर आधार पर अपडेट कर सकते हैं:
अगर अपने आधार कार्ड में लिखा हुआ अपना पता बदलना चाहते हैं या उसमें कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो UIDAI की साइट पर जाकर अपने इस काम को कर सकते हैं। आज के समय में आधार कार्ड सभी के लिए अनिवार्य हो गया है और इसलिए आधार कार्ड में हमारी सही जानकारी और एड्रेस होना भी ज़रूरी है। हम इस आर्टिकल में ऑनलाइन UIDAI की साइट से आधार कार्ड में एड्रेस बदलने का तरीका बता रहे हैं।
Step 1. UIDAI की वेबसाइट पर जाएँ और एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन) पर क्लिक करें।
Step 2. नया पेज खुलने के बाद नीचे की ओर मौजूद प्रोसीड बटन पर टैप करें।
Step 3. यहाँ अपना आधार नंबर डालें और इसके बाद जो OTP आपको प्राप्त हुआ है वो डालें। (जो नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक्ड है उसी नंबर पर आपको OTP प्राप्त होगा)।
Step 4. इसके बाद आपको चुनना होगा कि आप आधार कार्ड का एड्रेस एरिया पिन कॉड के द्वारा बदलना चाहते हैं या एड्रेस के द्वारा।
Step 5. अगले पेज पर ज़रूरी जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Step 6. अब आपको आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए अपना सही एड्रेस प्रुफ उपलब्ध करवाना होगा। आप इसके लिए पासपोर्ट, इंश्योरेंस पॉलिसी, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, टेलिफोन बिल (लैंडलाइन), प्रॉपर्टी टैक्स रिसिप्ट आदि में से कोई प्रुफ चुन सकते हैं।
Step 7. आखिर में आपको BPO सर्विस प्रोवाइडर चुनना होगा. सर्विस प्रोवाइडर चुनने के लिए सर्विस प्रोवाइडर के नाम के बाद मौजूद रेडियो बटन पर क्लिक करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
यहाँ आपको बता देते है कि यहीं पर आप कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके अपने नाम को भी अपने आधार कार्ड में बदल सकते हैं, हालाँकि इसके लिए भी आपको ऊपर की तरह ही कुछ प्रूफ की जरूरत होने वाली है, अगर आप सही प्रूफ सबमिट करते हैं तो आपके नाम को भी आधार में आप अपने आप ही बदल सकते हैं।
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार